एन.एम. कॉन्वेंट स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

डबवाली।उपमंडल के गांव अलीकां स्थित एन.एम. कॉन्वेंट स्कूल में बीते दिवस शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन तीन वर्गों में किया गया।
जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी के नन्हें-मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण, राधा व अन्य पात्रों के रूप में तैयार होकर विद्यालय में आए। कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों के मध्य जन्माष्टमी पर आधारित ड्राइंग और कलरिंग प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा चौथी और पांचवीं के बच्चों को जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के चित्र बनाना और सजाना तथा कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के बीच जन्माष्टमी थीम पर मटकी फोड़ (दही हांडी), बांसुरी, भगवान कृष्ण के झूले सजाने जैसी कला प्रतियोगिताएं करवाई गई। कक्षा 9वीं से जमा दो तक श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित कोलॉज मेकिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों सहित किड्डी क्लाऊड गांव डबवाली के नौनिहालों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रिंसिपल श्रीमती जिन्नी अरोड़ा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्कूल की ओर से समय-समय पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चों का ज्ञानवद्र्धन हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल-खेल में जहां बच्चे श्री कृष्ण के जीवन वर्तांत से परिचित हुए, वहीं उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभा भी उजागर हुई। इसके बाद वाईस प्रिंसिपल किरण सिंगला ने भी संबोधित किया। प्री-प्राईमरी में रचना धवन ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए किड्डी क्लाऊड से लखवीर व परवान प्रथम, इंद्राज व आशीष द्वितीय, हरगुन व मनराज तृतीय रहे। कक्षा नर्सरी से अरमान, जसनूर तथा धु्रव खुशी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी से दुष्यंत व पीहू प्रथम, शिराज व अवनी द्वितीय, आकाश व दशमीत, एकम व आयुष्मान ने तृतीय स्थान पाया जबकि वैभव व जश्नप्रीत को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों के मध्य जन्माष्टमी पर आधारित ड्राइंग और कलरिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सपना जग्गा व पूनम परिहार ने निष्पक्षता से निभाई। जिसमें पहली कक्षा के मनकीर्त व गुरनूर ने पहला, जसनीत व अर्शप्रीत ने दूसरा, मनजोत व केशव ने तीसरा तथा दविंद्र व जाह्न्वी ने सांत्वना पुरस्कार जीता। कक्षा दूसरी से निशांत, पुनीत व अभिजोत ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया, जबकि यशिका व परमीत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। कक्षा तीसरे से गुरशान ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय व रागनीत ने तृतीय स्थान पाया और देवांशु को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी प्रकार दूसरे वर्ग में कक्षा चौथी व पांचवी के बच्चों ने जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के चित्र बनाना और सजाना प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से मोहित ने पहला, हरजोत व पूर्वी ने दूसरा, कार्तिक व चसमन ने तीसरा तथा ओजस ने सांत्वना पुरस्कार जीता। 5वीं कक्षा से पूनम, नमनजोत व जसनूर ने प्रथम, प्रविंद्र, जपलीन व गुरप्रीत ने द्वितीय, पीयूष व सहजप्रीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि मनमीत व सहजदीप कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी श्रृंखला में तीसरे वर्ग के कोलॉज मेकिंग, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे। कक्षा 10वीं की छात्रा शैवी प्रथम, नौवीं की नवनीता द्वितीय, 8वीं की राजवीर व 6वीं की जैसमीन तृतीय रहीं। कक्षा 10वीं की साक्षी, 7वीं की खुशी तथा 6वीं की महकनूर को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। निर्णायक मंडल की भूमिका सुनीला बिश्नोई, रेणू अरोड़ा व डिम्पल ने निभाई। स्कूल प्रबंधक समिति व प्रिंसिपल श्रीमती जिन्नी अरोड़ा ने सभी विजेता बच्चों का बधाई देते हुए उक्त आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निखिल, शालू, खुशी, शिवानी, नीतू सहित अन्य अध्यापक-अध्यापिकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई