नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों का खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन
डबवाली, 24 अगस्त: शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डबवाली के अंडर-11 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के खिलाड़ियों ने कैरम बोर्ड, शतरंज, रेस और योगा जैसी विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया।
कैरम बोर्ड के लड़कों की प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं के मोक्ष शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, लड़कियों की कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं की बाणी ने प्रथम स्थान, खुशप्रीत कौर ने तृतीय स्थान और इशिता ने पांचवां स्थान हासिल किया। इसके साथ ही, योगा प्रतियोगिता में कक्षा 3 की इशिता ने पांचवां स्थान और कक्षा 5 की तनुजा ने शतरंज में पांचवां स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों का चयन आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है।
प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी और नोडल अधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक हरि प्रकाश शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं और ये सामाजिकता का गुण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन सिंगला ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मान चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका सुषमा शर्मा, अध्यापिका वीरपाल कौर, उप प्रधानाचार्य दिलीप जोयल और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment