नए घर व कार्यालय में करवाए जाने वाले पाठ का पूरे हल्के में न्योता दे रहे विधायक अमित सिहाग
हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग अपने डबवाली के हुडा कॉलोनी स्थित नए घर व कार्यालय बनाने की ख़ुशी में करवाए जा रहे श्री सुखमणि साहब के पाठ तथा सुंदरकांड पाठ हेतु पूरे हल्के में जाकर हल्का वासियों को निमंत्रण दे रहे हैं।
इस संदर्भ में और अधिक जानकारी देते हुए विधायक अमित सिहाग ने बताया कि नए घर और कार्यालय बनाने की खुशी में वो अपने निवास पर श्री सुखमणि साहिब पाठ तथा श्री सुंदर कांड के पाठ का आयोजन कर रहे हैं और इसके लिए वो हर रोज करीब 12 से 15 गावों में जाकर ग्रामीणों को अपनी खुशी में शिरकत करने का न्योता दे रहे हैं।
विधायक ने बताया कि आगामी 25 अगस्त, दिन रविवार को उनके निवास पर सुबह 9 बजे सुंदरकांड के पाठ तथा 10:30 बजे श्री सुखमणि साहिब का पाठ आरंभ किया जाएगा जिसका भोग दोपहर 12.30 पर डाला जाएगा और उसके उपरांत गुरु का लंगर भी अटूट बरताया जाएगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण हल्का मेरा परिवार है और मैं अपने हल्का डबवाली परिवार को अपनी इस खुशी में शामिल होने हेतु न्योता दे रहा हूं।
No comments:
Post a Comment