एपेक्स क्लब के नेशनल डायरेक्टर बने सुभाष मैहता

डबवाली, 20 अगस्त: डबवाली के एपेक्सियन सुभाष मैहता को एपेक्स क्लब का नेशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। यह घोषणा हनुमानगढ़ में आयोजित क्लब की 41वीं कन्वेंशन में डीजी हरकेश मित्तल द्वारा की गई। वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल डायरेक्टर का पद संभालने वाले सुभाष मैहता के साथ-साथ, रमनप्रीत सिंह को वर्ष 2025-26 के लिए डिप्टी डीजी घोषित किया गया।
एपेक्स युवा क्लब डबवाली के प्रधान साहिल सिंगला ने इस जानकारी को साझा करते हुए बताया कि डबवाली से छह सदस्यों ने हनुमानगढ़ में आयोजित कन्वेंशन में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान, एपेक्स युवा क्लब डबवाली को ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के लिए एपेक्स ग्लोबल चेयरमैन गुरमीत चावला द्वारा सम्मानित किया गया।

साहिल सिंगला ने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया से एपेक्सियन इआन विलयोट्स ने डबवाली का दौरा किया, उनके साथ एपेक्सियन क्रिस ओट्स और एपेक्सियन विलियम भी थे। इन सभी ने एपेक्स युवा क्लब के तत्वावधान में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पौधारोपण किया। इस दौरान, सभी वरिष्ठ एपेक्सियन्स और स्कूल के प्रिंसिपल लक्ष्मण दास नाहर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसके पहले, एक विशेष बैठक के दौरान समाजसेवी सुरेंद्र सिंगला को एपेक्सियन इआन विलयोट्स ने लैपल पिन पहनाकर क्लब का सदस्य बनाया। इस अवसर पर एपेक्स युवा क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई