एपेक्स क्लब को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे : एलजी एसएस जौड़ा
एपेक्स क्लब मंडी डबवाली को उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा बेस्ट परफार्मेंस के लिए बेस्ट सैक्ट्री के नाम की घोषणा

डबवाली। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था एपेक्स क्लब से संबंधित ‘‘द नेशनल ऐसोसिएशन ऑफ एपेक्स क्लब’’ डिस्ट्रिक्ट-5 के अंतर्गत मेजबान एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ की ओर से 41वीं नेशनल कन्वेंशन हनुपेक्स-41 का भव्य आयोजन जीसी एपे. गुरमीत सिंह चावला, एलजी सुरेंद्र अग्रवाल व डिस्ट्रिक्ट-5 के डीजी एपे. हरकेश मित्तल के सानिध्य में हनुमानगढ़ स्थित एक निजी सभागार में किया गया।
जिसमें एपेक्स क्लब मंडी डबवाली से एलजी एपे. एसएस जौड़ा एवं एपेक्स लेडीज क्लब मंडी डबवाली से एलएम एपे. उर्मिल जौड़ा के नेतृत्व में 8 डेलीगेट्स ने शिरकत की। 41वें जिला अधिवेशन में एपेक्स क्लब मंडी डबवाली को उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा बेस्ट परफार्मेंस के लिए बेस्ट सैक्ट्री के नाम की घोषणा की गई। जबकि एपेक्स लेडीज क्लब मंडी डबवाली की अध्यक्षा एपे. रिम्पल सचदेवा को डिस्ट्रिक्ट बोर्ड बेस्ट लेडीज को-ऑर्डीनेशन के तौर पर पुरस्कृत किया गया। एपे. एसएस जौड़ा को एपेक्स इंडिया डिस्ट्रिक्ट-5 के मुख्य सलाहकार के तौर पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते एपेक्स क्लब मंडी डबवाली के सह-सचिव एपे. विक्रमजीत सिंह सूर्या ने बताया कि डबवाली से एपे. मीरा जग्गा, एपे. सुमन सूर्या, एपे. हरविंद्र कौर, एपे. छिन्द्रपाल सिंह सरां व एपे. भारत भूषण वधवा आदि सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने अपने-अपने अनुभव सांझा करते हुए उन्हें बताया कि नेशनल कन्वेंशन में भाग लेकर उन्हें बेहद अच्छा लगा और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। आगामी दोनों क्लबों के प्रकल्पों में वह बढ़चढक़र हिस्सा लेंगे और एपेक्स क्लब को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। एलजी एसएस जौड़ा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में देश व समाज को सुदृढ़ करने में एपेक्स क्लब अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि 41वें जिला अधिवेशन में 20 शाखाओं के करीब 125 एपेक्सीयन ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment