गोदिका गांव में कांग्रेस का इनेलो को झटका दिलिप नैन, सूबे नैन साथियों सहित कांग्रेस में शामिल,डॉ केवी सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर किया स्वागत

गोदिका गांव में कांग्रेस को उस समय और अधिक मजबूती मिली जब दिलीप नैन और सूबे सिंह नैन परिवार व साथियों सहित इनेलो छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
नैन परिवार ने कहा कि वो वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने पूरी निष्ठा से पार्टी की मजबूती के लिए काम करने हेतु डॉ सिंह को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा कि भाजपा, जजपा सरकार ने कभी हल्के की सुध नहीं ली और आज चुनावी मौसम में उनको डबवाली की याद आ गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा,जजपा गठबंधन सरकार ने किसानी और जवानी का बहुत नुकसान किया और बहुत से गावों से भेद भाव करते हुए उन्हें पानी से वंचित करने का काम किया।
डॉ सिंह ने कहा कि 16 फरवरी 2014 को उनके नेतृत्व में रेल पुल रैली के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रत्ताखेड़ा व कालूआना खरीफ चैनल का नींव पत्थर रखा था। उन्होंने कहा कि रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल तो बनकर तैयार हो गया लेकिन सरकार बदलने के कारण कालूआना खरीफ़ चैनल का काम शुरू नहीं हो पाया था और गठबन्धन सरकार ने एक साजिश के तहत कालूआना खरीफ चैनल को रद्द कर हजारों किसानों का हक छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब जेजेपी गठबन्धन के तहत सत्ता में थी तब किसानों का पानी छीन रही थी और आज सत्ता से बाहर होते ही इनके नेता कालुआना खरीफ़ चैनल बनवाने की बात कर रहे है।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि मौजूदा समय सत्ता परिवर्तन का है और आज कांग्रेस पार्टी के हक में जबरदस्त लहर चल रही है ऐसे में आगामी बन रहे कांग्रेस राज में डबवाली वासियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अच्छा अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट कालुआना खरीफ चैनल को प्राथमिकता से बनवाने का काम करेंगे ताकि हजारों किसानों को घग्गर का पानी मिल सके।
डॉ सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 6 हज़ार, गैस सिलेंडर 500 रुपए,300 यूनिट फ्री बिजली, 2 लाख पक्की नौकरियां,जरूरतमंद परिवारों को 100 गज के प्लांट में रसोई सहित दो कमरों का घर बनाकर देने सहित अनेक जन हित के काम किए जाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई