हम जन्मजात कांग्रेसी,दिग्विजय चौटाला बोल रहे हैं झूठ : सरपंच प्रतिनिधी सालमखेड़ा

गत दिवस दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी का कहकर सरपंच प्रतिनिधि को जेजेपी में शामिल करने की कही थी बात

डबवाली
गत दिवस दिग्विजय चौटाला के गांव सालमखेड़ा के दौरे के दौरान वहां के सरपंच प्रतिनिधि रवि कुमार को बीजेपी का बताकर जेजेपी में शामिल करने की बात के विरोध में सरपंच प्रतिनिधि रवि कुमार आ गए हैं। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दूध का दूध और पानी का पानी करने का काम किया है।
जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में रवि कुमार सरपंच प्रतिनिधि गांव सालमखेड़ा ने कहा की गत दिवस जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला उनके गांव में आए थे और लाइब्रेरी खोलने के लिए ग्रामीणों ने उनसे जगह निर्धारित करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने वहां जाकर जगह बताने के संबंध में बातचीत की थी, लेकिन दिग्विजय चौटाला ने अखबारों में उन्हें बीजेपी पार्टी से संबंधित बताकर जेजेपी में शामिल करने की बात कह कर कोरा झूठ बोला है।
रवि कुमार ने कहा कि वो जन्मजात कांग्रेसी हैं और कांग्रेसी रहेंगे और दिग्विजय चौटाला को इस प्रकार की झूठी अफवाहें फैलाने से गुरेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा डबवाली के विधायक अमित सिहाग की मजबूती के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई