40 दिन की मेहनत से मिलेगी जीत: डॉ. अजय चौटाला
डबवाली, 20 अगस्त: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने डबवाली हलके के मिठड़ी गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। इस बैठक में कार्यकर्ताओं का विशाल सैलाब उमड़ा।
डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और अब समय आ गया है कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और योजनाओं का प्रचार करें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 40 दिनों तक कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि इसके बाद सफलता निश्चित रूप से उनके कदम चूमेगी।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल उनका नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता का निजी चुनाव है। उन्होंने डबवाली की जनता के साथ पार्टी के अटूट संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि उन्हें डबवाली क्षेत्र का प्यार और आशीर्वाद मिला, तो वे विधानसभा में उनकी बुलंद आवाज बनेंगे और इस हलके को आदर्श हलका बनाने के लिए दिन-रात काम करेंगे।
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि उनके प्रयासों से बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन ने डबवाली हलके के आठ गांवों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त बनाने का निर्णय लिया है। इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, पाना गांव में एक मल्टीस्पेशलिटी सैटेलाइट अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि पूर्व में भाजपा के साथ गठबंधन करना पार्टी की भूल थी, लेकिन अब जेजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से विजय प्राप्त करेगी।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment