नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों का राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन

डबवाली, 24 अगस्त: शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित खेल प्रतियोगिता में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी डबवाली के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बैडमिंटन अंडर-19 में सुखमन, जशन और रमनीत का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, जबकि टेबल टेनिस अंडर-14 में वरुण को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।इसके साथ ही अंडर-19 टेबल टेनिस में उषा, हरकीर्तन और जोशिका का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।स्कूल की निर्देशिका सुषमा शर्मा ने चयनित और प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निदेशक हरि प्रकाश शर्मा ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने खेलों को तनावमुक्ति और एकाग्रता के लिए लाभदायक बताया।प्रधानाचार्य जीवन सिंगला ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं, बल्कि एक बेहतर भविष्य की नींव भी रखते हैं। उन्होंने परविंदर सर, गौरव सर, अमन मैडम, वीरपाल मैडम, सरोज मैडम और रमनप्रीत मैडम के योगदान की सराहना की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई