वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में सिकंदर कुमार कांग्रेस में शामिल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में वार्ड नंबर 18 से पार्षद चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे सिकंदर कुमार साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। डॉ केवी सिंह तथा अमित सिहाग ने पार्टी का पटका पहनाकर व झंडा देकर उनका पार्टी में स्वागत करते हुए पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर डॉ केवी सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है और उसने कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना लिया है और कांग्रेस सरकार बनते ही जनहितैषी फैसले लिए जाएंगे ताकि सबका समान विकास हो सके।

सिकंदर सिंह ने पार्टी में शामिल होते हुए डॉ सिंह तथा विधायक अमित सिहाग को पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया।उन्होंने कहा कि वो डॉ सिंह तथा अमित सिहाग की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और कांग्रेस पार्टी ही असल में हर वर्ग की सच्ची हितैषी है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से सहयोग करने का विश्वास दिलाया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई