गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बास्केटबॉल मैच का आयोजन
किलियांवाली, 29 अगस्त: गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया, जिसे महान हॉकी खिलाड़ी स्व. मेजर ध्यानचंद को समर्पित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और शैक्षणिक कार्यक्रम हमारे बौद्धिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि आज के सोशल मीडिया युग में तनाव से ग्रस्त होना आम बात हो गई है, जो हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार भी "खेलो इंडिया" जैसे अभियानों के माध्यम से देश में अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है।
डॉ. ठाकुर ने विद्यार्थियों को क्विज, यूथ फेस्टिवल और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मोबाइल का सही उपयोग कर वे अपने जीवन में सफल बन सकते हैं।
कॉलेज स्पोर्ट्स कमेटी के कोऑर्डिनेटर, असिस्टेंट प्रोफेसर मानिक जिंदल ने बताया कि कॉलेज हर साल इस दिवस का आयोजन शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए करता है।
असिस्टेंट प्रोफेसर प्रिंस सिंगला और जसप्रीत सिंह ने आज के बास्केटबॉल मैच का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि निर्मल, मानव, संतोष, अर्शदीप, हैप्पी और सुखविंदर की टीम विजेता रही।
कॉलेज प्रिंसिपल और स्पोर्ट्स कमेटी ने विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी।
No comments:
Post a Comment