चोरमार, पिपली में विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में कांग्रेस में हुई बंपर जॉइनिंग

दर्जनों परिवार जेजेपी,बीजेपी को अलविदा कह कांग्रेस में हुए शामिल

Dabwali News

हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की लोकप्रियता चरम सीमा पर है,वो जहां जा रहे हैं वहां कांग्रेस का कुनबा बढ़ाते जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव पिपली तथा चोरमार गांव में कांग्रेस पार्टी उस समय और अधिक मजबूत हुई जब दर्जनों परिवार भाजपा जेजेपी छोड़ विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए।
शामिल हुए परिवारों ने एक सुर में कहा कि वह भाजपा,जेजेपी दोनो के राज को देख चुके हैं जहां व्यापारी,कर्मचारी,मजदूर,किसान, दुकानदार सहित सभी वर्गों की अन्देखी की गई अतः उन्होंने फैसला किया कि कांग्रेस पार्टी ही हमारी सच्ची हितैषी है और वो वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक अमित सिहाग ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए चोरमार गांव के मोहन सिंह, गुरलाल सिंह, टेक सिंह, जसकरण सिंह, लवप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, संदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, कुलबीर सिंह, सुखबीर सिंह, तारा राम, कुंदन लाल,बिट्टू राम, अमरजीत, मुकेश कुमार, रामलाल, खुशदीप सिंह एवम पिपली गांव के पप्पू सिंह, राजा सिंह, तेजा सिंह, सोनी सिंह,सुखदीप सिंह,सुखजीत सिंह, हरदीप सिंह, मंदर सिंह, वीरू सिंह, कृष्ण सिंह, बलविंदर आदि साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में बिजली,पानी व्यवस्था चरमरा चुकी है, अपराध बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन सरकार इस और ध्यान देना नहीं चाह रही, जिसके चलते जनता में सरकार के प्रति व्यापक रोष है।

अमित सिहाग ने कहा कि सत्ता में आपसी साथी रहे कुछ लोग जो विगत साढ़े चार साल में कभी जनता के बीच आए ही नहीं, उनको आज डबवाली की याद आ रही है और वह आज चुनावी मौसम में हल्के में आमजन को प्रलोभन देने की मंशा से झूठा प्रचार और झूठे वायदे कर जानता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि डबवाली की जनता बहुत समझदार है और ऐसे मतलबी नेताओं को अपनी वोट की चोट से जवाब जरूर देगी।

विधायक ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और डबवाली की जनता राज में भागीदारी सुनिश्चित करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही शराफत संग विकास की राजनीति को आगे बढ़ते हुए अनेक जनहित देसी काम किए जाएंगे ताकि सही मायने में जनता के अच्छे दिन आ सकें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई