हैबुआना गांव में कांग्रेस को मिली और अधिक मजबूती, दर्जनों परिवार बीजेपी,इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल,विधायक अमित सिहाग ने पार्टी का पटका पहनाकर किया स्वागत
हैबुआना गांव में कांग्रेस पार्टी को उस समय और अधिक मजबूती मिली जब हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की मौजूदगी में दर्जनों परिवार बीजेपी,इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए।
बलविंदर सिंह, भिंदर सिंह, जंटा सिंह, दर्शन सिंह,नछत्तर सिंह, मक्खन सिंह, गुरमेल सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, कुलवंत सिंह, दरोगा सिंह आदि को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत करते हुए विधायक अमित सिहाग ने कहा कि मौजूदा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते आम जनता मन बना चुकी है कि अब कांग्रेस को सेवा का मौका देना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका समान विकास करवा सकती है।
अमित सिहाग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हक में जो लहर चल रही है उसको देखते हुए हर व्यक्ति को आगामी बनने वाली कांग्रेस सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही अनेक जनहित की योजनाओं को लागू किया जाएगा जिससे आमजन का भला हो सके।
शामिल हुए परिवारों को विधायक ने पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment