सरपंच सुरेन्द्र सुथार ने पीएमश्री विद्यालय बिज्जूवाली में करवाए गलियां व स्टेज निर्माण के कार्यों का किया शुभारंभ
गांव बिज्जुवाली के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत बिज्जुवाली के पंचायत फंड से निर्माण करवाई गई अनेक गलियों व स्टेज के निर्माण कार्यों का सरपंच सुरेन्द्र सुथार बिज्जुवाली ने 15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर के दिन शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रिंसपाल भागाराम, प्रोफेसर हरभगवान चावला, एडवोकेट कृष्ण सुखीजा, मास्टर प्रभु दयाल, उदा राम, गौशाला प्रधान कालूराम मेहता, रतिराम सुथार, रोहित मेहता, पंच दलीप बिर्ट, पंच चंद्रभान, पंच गीता देवी, पंच सुमन सुथार, पंच सुरेन्द्र सिंह, पंच सुखबीर, पंच विकास सुखीजा, मलकीत सिंह, रमेश मेहता सहित समस्त विद्यालय स्टाफ, समस्त पंचायत मेंबर व गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment