डबवाली को जिला बनाने की मांग जोर शोर से उठी, कृषि मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल

डबवाली, 6 अगस्त - डबवाली जिला बनाओ अभियान समिति का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में कृषि मंत्री कंवर पाल गुज्जर से मिला और डबवाली को जिला बनाने की मांग को जोर शोर से उठाया। कंवर पाल गुज्जर सरकार द्वारा जिला बनाने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष हैं।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक जिले से दूसरे जिले की दूरी 40-45 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होती है, जबकि डबवाली शहर अपने जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है। चौटाला और अन्य गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर तक पड़ती है। अन्य शहरों की तुलना में, जिन पर जिला बनाने के लिए विचार किया जा रहा है, डबवाली की अपने जिला मुख्यालय से दूरी सबसे अधिक है। इस कारण डबवाली को जिला बनाना अत्यंत आवश्यक और उपयुक्त है।

प्रतिनिधिमंडल में सतपाल जग्गा, संजीव शाद, रवि मोंगा, सुभाष सेठी, नरेश सेठी, राजेश जैन काला, सुरेंद्र सिंगला, विजयंत शर्मा, सुभाष मेहता, सुखवंत चीमा, प्यारेलाल सेठी, रवि बिश्नोई, दीपक जैन, कमल मोंगा के साथ-साथ बार एसोसिएशन के प्रधान पवन शर्मा, सचिव अंकित नारंग, पूर्व प्रधान ओ.पी. गांधी और जे.बी. मिढ़ा एडवोकेट भी शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को 100 से अधिक संस्थाओं और ग्राम पंचायतों के समर्थन पत्र भी सौंपे। मांग पत्र में बताया गया कि डबवाली और आसपास के गांवों के लोगों को जिला स्तर के कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला मुख्यालय की दूरी के कारण लोग हरियाणा सरकार की कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। यदि डबवाली को पूर्ण जिला बना दिया जाए तो हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की सीमा पर स्थित इस त्रिवेणी क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे और लोग सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ उठा पाएंगे।

मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिया कि कमेटी की आगामी बैठक में सभी तथ्यों पर गहनता से विचार किया जाएगा और उचित निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंत्री से मिलकर इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया और उम्मीद जताई कि जल्द ही डबवाली को जिला बनाने की मांग पूरी होगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई