प्रोपर्टी डीलरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, बंद पड़ी रजिस्ट्रियां शुरु करने की मांग

डबवाली-प्रोपर्टी डीलरों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में पहुंच कर डबवाली के नए एसडीएम अर्पित संगल का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर दि मंडी डबवाली प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान करनैल सिंह ने एसडीएम को तहसील में प्रोपर्टी डीलरों को आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी दी एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर तहसील कार्यालय में बंद पड़ी रजिस्ट्रियां शुरु करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि डबवाली में पिछले एक सप्ताह से रजिस्टरी कार्य बंद पड़ा है जिससे आम लोगों व प्रोपर्टी डीलरो को भारी परेशानी का सामना उठाना पड रहा है। तहसील डबवाली में नया तहसीलदार आने के बावजूद भी रजिस्टरी का कार्य शुरु नहीं किया जा रहा। नए तहसीलदार का कहना है कि वे रजिस्ट्री का कार्य नही कर सकते क्योंकि उनके पास रजिस्ट्रियां करने की पावर नही है। इसके अलावा नायब तहसीलदार छुटटी पर गये हुए हैं। ज्ञापन के माध्यम से प्रोपर्टी डीलरों ने एसडीएम से अनुरोध किया कि डबवाली तहसील में किसी अन्य तहसीलदार की नियुक्ति रजिस्ट्री कार्य करने के लिए लगवाई जाए ताकि डबवाली तहसील में रजिस्ट्री का कार्य हो सके। जिससे आमजन व प्रोपर्टी डीलरों की परेशानी दूर हो सके।
प्रधान करनैल सिंह ने बताया कि एसडीएम अर्पित संगल ने प्रोपर्टी डीलरों को आश्वासन दिया कि कालांवाली के तहसीलदार की ड्यूटी डबवाली में लगा दी गई है। आगामी सोमवार से डबवाली में रजिस्ट्रियों का कार्य शुरु हो जाएगा। जो टोकन एसडीएम के नाम से कटेंगे उन्हें भी तुरंत रजिस्ट्री के लिए तहसीलदार के पास भेज दिया जाएगा। प्रधान करनैल सिंह व अन्य प्रोपर्टी डीलरों ने उनसे मांग की कि डबवाली में स्थायी तहसीलदार की नियुक्ति करवाई जाए ताकि पूरा हफ्ता रजिस्ट्री व अन्य कार्य निर्बाध रूप से चलते रहें और लोगों को समस्या न आए। इस अवसर पर उपप्रधान जोगा सिंह, कुलदीप सिंह, अमित जग्गा, रमेश कुमार, सचिव टेकसिंह, कोषाध्यक्ष दर्शन लाल अनेजा, गिरीश वधवा, भरत ग्रोवर, देव कुमार शर्मा डीलर आदि प्रोपर्टी डीलर साथ थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई