डबवाली में आचार संहिता का उल्लंघन: चुनाव आयोग को दी गई शिकायत

डबवाली, 28 अगस्त 2024:

हरियाणा विधानसभा चुनावों की तिथियों और गणना की घोषणा के बाद चुनाव आचार संहिता 16 अगस्त 2024 से राज्य भर में लागू हो गई है। इसके बावजूद डबवाली के नगर परिषद अधिकारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन करते  हुए 24 अगस्त 2024 को नए कार्य का शुभारंभ किया।
शिकायतकर्ता युधवीर रंगीला, वार्ड-4 के निवासी, ने बताया कि नगर परिषद ने वार्ड-4 में एक नए पार्क का निर्माण करने का टेंडर पहले ही जारी कर दिया था। हालांकि, यह कार्य 16 अगस्त को ही प्रारंभ हो गया, जबकि आचार संहिता लागू हो चुकी थी। इस कार्य का औपचारिक उद्घाटन 24 अगस्त को किया गया, जिससे आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन का मामला बनता है।

नगर परिषद के मुख्य अधिकारियों ने कार्य के शुभारंभ की जानकारी दी थी, लेकिन इसे आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है। अधिकारियों ने यह तर्क दिया कि टेंडर पहले ही जारी हो चुका था और कार्य की प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण कर ली गई थी, इसलिए यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। परंतु, शिकायतकर्ता का कहना है कि आचार संहिता लागू होते ही ऐसे सभी नए कार्यों को रोक दिया जाना चाहिए था।

शिकायत में यह भी बताया गया है कि नगर परिषद के अधिकारियों ने आनन-फानन में इस कार्य को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और आचार संहिता को नजरअंदाज किया। अब, चुनाव आयोग से यह आग्रह किया गया है कि इस मामले की गहन जांच करवाई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

शिकायतकर्ता ने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी आचार संहिता के उल्लंघन में शामिल हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई