सिरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 150 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार
सिरसा - जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस, विशेषकर सीआईए सिरसा टीम, ने पंजाब के दो युवकों को लाखों रुपये की 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिससे नशा तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम को मजबूती मिली है।
जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान रवि सिंह पुत्र दिलबाग सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र चंचल सिंह, दोनों निवासी दयालपुरा बस्ती, भटिंडा, पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, सीआईए सिरसा की टीम गश्त और चेकिंग के दौरान किर्ती नगर, सिरसा में तैनात थी। इस दौरान, दो संदिग्ध युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें तुरंत पकड़ लिया। राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में की गई तलाशी में उनके पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी उक्त हेरोइन को भटिंडा, पंजाब से लेकर आए थे और इसे सिरसा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना थी।
दोनों युवकों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, और रिमांड अवधि के दौरान उनसे और पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जाएगा, जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
इस कार्रवाई से सिरसा में नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है और पुलिस की इस मुहिम को लेकर आमजन में भी सराहना हो रही है।
No comments:
Post a Comment