भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय की बीएड छात्राओं की शानदार उपलब्धि

डबवाली , 3 अगस्त - कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय की बीएड की छात्राओं ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के द्वितीय वर्ष की मेरिट सूची में तीसरा और सातवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने बताया कि कल शाम को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने बीएड द्वितीय वर्ष 2022-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में महाविद्यालय की 99 छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से सभी ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की परंपरा के अनुरूप, 99 में से 80 छात्राओं ने 75% से 84% तक अंक प्राप्त किए।

प्राचार्या ने बताया कि रिया बंसल, पुत्री श्री अशोक कुमार ने 84% अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तेजिंदरवीर, सुपुत्री श्री हरविलास शर्मा ने 83.39% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। किरण, सुपुत्री श्री सुरेंद्र सिंह, सिमरनजीत, सुपुत्री श्री बख्तावर सिंह और पूनम, सुपुत्री श्री शंकर लाल ने 82.29% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। वीरपाल कौर, सुपुत्री श्री अंग्रेज सिंह ने 82.14% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया।

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में रिया बंसल ने विश्वविद्यालय में तीसरा और तेजिंदरवीर ने सातवां स्थान प्राप्त किया है।

प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी छात्राओं की नियमित उपस्थिति, महाविद्यालय के अनुशासन, प्रध्यापिकाओं और माता-पिता के सहयोग को दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ. कमलेश यादव, डॉ. सुमन छाबड़ा, सिमता सेतिआ, डॉ. अंजू बाला, सरोज वाला, ममता गर्ग, रुचि गोयल, संजीव गर्ग और अनुशा सचदेवा ने भी छात्राओं और उनके परिजनों को बधाई देते हुए मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई