एसपी दीप्ति गर्ग ने खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, नशे से दूर रहने का दिया संदेश
डबवाली, 20 अगस्त:स्वतंत्रता सेनानी वैद रामदयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डबवाली में आज खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग आईपीएस ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।
एसपी गर्ग ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए युवा नशे से दूर रह सकते हैं और जागरूक नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो, वह व्यक्ति और उसके परिवार को बर्बाद कर देता है।
प्रतियोगिता के दौरान एसपी दीप्ति गर्ग ने 800 मीटर दौड़ के धावकों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गोरीवाला के लखविंदर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, और अन्य विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी गर्ग ने छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करने और अपने गांवों में इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान एक छात्र के नशे के तस्करों की जानकारी पुलिस को देने के संकल्प पर एसपी गर्ग ने उसे नगद इनाम देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, किशोरी लाल, और कई अन्य अधिकारी व स्टाफ मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment