एएसआई मदन लाल के बेटे अरमान ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
डबवाली, 24 अगस्त:पुलिस जिला डबवाली कार्यालय में पीआरओ के पद पर तैनात एएसआई मदन लाल के बेटे अरमान ने मिनी स्टेडियम बुपानिया, जिला झज्जर में संपन्न हुई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अंडर-12 आयु वर्ग के जू-जीतसु गेम में सिल्वर मेडल हासिल किया।
अरमान जी.डी. गोइंका पब्लिक स्कूल, सिरसा में कक्षा 5वीं का छात्र है।अरमान की इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल दीपमाला सद्होत्रा, समस्त स्टाफ और विद्यालय प्रबंधक समिति ने उसे और उसके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने अरमान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे नेशनल लेवल पर और भी बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। स्कूल के कोच गुरजीत सिंह ने अरमान की कड़ी मेहनत और लगन को उसकी सफलता का श्रेय देते हुए उम्मीद जताई कि आगामी नेशनल गेम्स में वह गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करेगा।
No comments:
Post a Comment