आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अनेक ऐतिहासिक फैंसले लिए जाएंगे : गदराना
भाजपा, इनेलो व कांग्रेस का हाथ छोड़ अनेक लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन


डबवाली।
आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब बीती देर सायं उपमंडल के गांव हस्सू में आयोजित एक साधारण सभा के दौरान भाजपा, इनेलो व कांग्रेस का हाथ छोड़ कर अनेक लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।इस मौके आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना ने उन्हें आम आदमी पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यगता ग्रहण करवाई और सभी को आश्वासन दिया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और पार्टी के संयोजक अरविंद्र केजरीवाल के सपनों को साकार करेंगे। इस मौके गांववासी गुरचरण सिंह, नछत्तर सिंह, राजा सिंह, कुलवीर सिंह, भोला सिंह, मेजर सिंह, लवप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह व उनके कई अन्य साथियों ने आप ज्वाईन की। जिसके लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना ने पूर्व सरपंच नरिन्द्र सिंह, नीला सिंह, मनप्रीत सिंह, बाबा राओ, हरमन सिंह, तरसेम माखा, जगसीर माखा, बलजिंदर माखा व इन्द्रजीत माखा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी अथक मेहनत व सहयोग का परिणाम है कि लोग स्वयं आप से जुड़ रहे हैं और आम आदमी पार्टी का कुनबा दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है। उन्होंने दावा व्यक्त किया कि आगामी विधान सभा चुनावों में लोगों ने सत्ता परिर्वतन का मन बना लिया है और आने वाले दिनों में पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। गदराना ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी संबंधित अनेक ऐतिहासिक फैंसले लिए जाएंगे। इस मौके विक्रम गिल, मनप्रीत ब्लॉक प्रधान, रवि बिश्नोई ब्लॉक प्रधान सहित कई अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment