भारी बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, डबवाली में घर पर गिरी बिजली, सड़कों पर गिरे पेड़, और बिजली के पोल
डबवाली, 27 अगस्त: डबवाली में कल रात आई तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचाई। शहर के डबवाली क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरने की खबरें सामने आई हैं।
वार्ड नंबर 1 की गली मास्टर हरनेक सिंह वाली में एक घर पर बिजली गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बचा। मकान मालिक बिमला रानी, पत्नी बीरबल दास, ने बताया कि रात करीब 2:15 बजे बिजली उनके घर की छत पर स्थित पानी के टैंक पर गिरी, जिससे छत में बड़ा छेद हो गया और घर को भारी नुकसान पहुंचा। बिमला रानी ने कहा कि भगवान की कृपा से परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन मकान की मरम्मत उनके लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है।गौरतलब है कि जन्माष्टमी की रात डबवाली और आसपास के क्षेत्रों में अचानक तेज बारिश और तूफान ने कहर बरपाया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
No comments:
Post a Comment