लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा आर्य विद्या मंदिर स्कूल में दांतों की जांच का शिविर आयोजित

प्रमुख दंत चिकित्सक डा. दीपक पाहूजा ने 100 बच्चों के दांतों की जांच की, उन्हें दांतों की बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया डबवाली
लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा आर्य विद्या मंदिर स्कूल में दांतों की जांच का शिविर आयोजित किया गया। बच्चों ने भगवान की प्रार्थना से इस शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में नगर के प्रमुख दंत चिकित्सक डा. दीपक पाहूजा ने 100 बच्चों के दांतों की जांच की एवं उन्हें दांतों की बीमारियों से बचाव के प्रति जागरुक किया।

डा. दीपक पाहूजा ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि दांतों की समस्याओं को रोकने के लिए नियमित दांतों की सफाई करें, जीभ स्क्रेपर का उपयोग करें, चीनी और एसिडिक खाद्य पदार्थों को कम मात्रा में लें, तंबाकू उत्पादों से बचें, भोजन के बाद दांतों की सफाई करें और समय समय पर अपने दंत चिकित्सक से जांच करवाते रहें। इस मौके पर बच्चों में टूथ ब्रश, टूथपेस्ट और माउथ वॉश भी क्लब की तरफ से वितरित किए गए। स्कूल प्रशासन की तरफ से प्रिंसिपल रीटा नागपाल ने बच्चों को अहम जानकारी देने के लिए डा. दीपक पाहूजा व अन्य क्लब सदस्यों का आभार जताया। क्लब अध्यक्ष इंद्रजीत गर्ग, सचिव विनय सेठी और पीआरओ समर्थ चावला ने शिविर में सहयोग के लिए स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया। भूपिंद्र पाहूजा, संजय कटारिया, गुरदीप कामरा, गिफ्टी गिल, पवन गर्ग, आशा गर्ग, सुमन कामरा व सुमन पाहूजा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर क्लब पदाधिकारी आशीष मेहता ने बताया कि लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा आने वाले दिनों में सेहत और संतुलित खान पान से जुड़े शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर फूड फॉर हंगर प्रकल्प के तहत दो जरूरतमंद परिवारों को एक महीने का राशन भी दिया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई