गांव अबूबशहर में दो दिवसीय नि:शुल्क वृद्ध चिकित्सा शिविर का आयोजन

डबवाली।आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक के आदेश अनुसार व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. राज कुमार के मार्गदर्शन में गांव अबूबशहर में दो दिवसीय नि:शुल्क वृद्ध चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन गांव के सरपंच भीम सहारण व गांव के वृद्ध व्यक्ति ने भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। दो दिवसीय शिविर में कुल 110 मरीजों की जांच की गई व उन्हें नि:शुल्क औषधियां उपलब्ध करवाई गई। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिता परिहार व होम्योपेथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता सचदेवा ने लोगों की जांच की। डॉ. आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राज कुमार ने बताया कि इन शिविरों का मुख्य लक्ष्य वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करना व मुफ्त दवाएं देना है। शिविर में मुख्य रूप से बीपी, शुगर, मलेरिया, टायफाइड, होमोग्लोबिन आदि की जांच की गई।"योग, आहार, विहार, दिन एलचर्या, खान-पान, रहन- सहन का परामर्श दिया गया। वृद्धों को योग सहायक कुलविन्द्र सिंह चहल व प्रीती ने योग अभ्यास करवाया इस मौके पर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार व होम्योपेथिक फार्मासिस्ट संजय कुमार, आशा वर्कर व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई