डीएसपी और मुक्तसर वेलफेयर क्लब द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए जागरूकता अभियान

श्री मुक्तसर साहिब: एसएसपी श्री तुषार गुप्ता के निर्देश पर, जिले में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों और नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएसपी अमनदीप सिंह एच ने मुक्तसर वेलफेयर क्लब के सहयोग से लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। बिना हेलमेट के यात्रा न करें और न ही ट्रिपल राइडिंग करें। नशे की हालत में गाड़ी चलाने से बचें और वाहन के आगे-पीछे सही नंबर प्लेट और रिफ्लेक्टर का होना आवश्यक है।

उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। इस अवसर पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई