डबवाली विधायक अमित सिहाग ने डबवाली को पूर्ण जिला बनाने के लिए अपने प्रयास किये तेज महिपाल ढांडा से भी मिले

डबवाली, 5 अगस्त - डबवाली की सेवा को समर्पित विधायक अमित सिहाग ने डबवाली को पूर्ण जिला बनाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। हाल ही में सिहाग ने नए जिले बनाने हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की और इसके बाद कमेटी सदस्य महिपाल ढांडा से भी मिले।
महिपाल ढांडा ने कहा कि सिहाग द्वारा प्रस्तुत किए गए तथ्यों को कमेटी की बैठक में गंभीरता से विचार किया जाएगा। विपक्ष में होते हुए भी अमित सिहाग राजनीति से ऊपर उठकर डबवाली की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों से ही डबवाली को पहले पुलिस जिला का दर्जा मिल चुका है और अब इसे पूर्ण जिला बनाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर डबवाली को जिला बनाने की मांग की थी। सिहाग के निरंतर प्रयासों से डबवाली के लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनका शहर पूर्ण जिला बनेगा।सिहाग की इस पहल से डबवाली के विकास और प्रशासनिक सुविधाओं में सुधार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। उनके प्रयासों को देखते हुए स्थानीय लोग उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें डबवाली का सच्चा सेवक मान रहे हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई