सीआईए स्टाफ ने 07 ग्राम 06 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मोटरसाइकिल सहित दो को दबोचा

डबवाली 03 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जिला डबवाली की सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने मंडी कालांवाली से 07 ग्राम 06 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा मोटरसाइकिल सहित दो युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवको की पहचान दिवेश कुमार उर्फ बब्बु पुत्र चरणदास निवासी वार्ड न. 10 नजदीक दुर्गा मंदिर मंडी कालावाली व राहुल कुमार उर्फ जोंटी पुत्र तरसेम कुमार पुत्र रूपचन्द निवासी नजदीक DN कालेज वार्ड न.3 मंडी कालावाली के रूप मे हुई और बताया कि पकड़े गए युवको के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और बताया कि SI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध दादू रोड वार्ड न.10 नजदीक दुर्गा मन्दिर मण्डी कालांवाली मौजूद थे तो मंडी कालावाली की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया जिसको पास आने पर रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल चालक एकदम से घबरा गया । जो किसी अरपाध का अंदेशा होने एसआई ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके उसकी तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के पेट्रोल टंकी के ऊपर कवर की जेब से एक मोमी पॉलिथीन पन्नी पारदर्शी में हेरोइन चिट्टा बरामद हुई । पकड़े गये युवको को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हिरोईन चिट्टा) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई