10 लाख रूपये की विभिन्न प्रकार की पजांब की163 पेटी शराब बरामद,पिकअप गाड़ी सहित तीन आरोपी किये काबू
डबवाली 13 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में विधानसभा चुनाव -2024 में आचार सहिंता के दौरान अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव शेरगढ से 10 लाख रूपये की विभिन्न प्रकार पजांब की 163 पेटीयां शराब पिकअप गाड़ी सहित तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान जम्मू सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी वार्ड न0- 2 पातङा जिला पटियाला , गुलाब सिंह उर्फ गुलाबी पुत्र बेअंत सिंह व परविन्द्र सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी टपाली तह0 फूल जिला बठिन्डा के रूप में हुई है ।
इस बारे में विस्तारपुर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि ASI जगजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पडताल अपराध बस स्टैण्ड गांव शेरगढ के पास मौजुद थे कि ASI को सुचना मिली की एक गाडी नम्बर PB11DD4712 मार्का महैन्द्रा बलैरो मैक्स पिकअप रंग सफेद जिसके ऊपर तरपाल लगी हुई है तथा भारी मात्रा में पजांब मार्का की शराब लेकर हरियाणा में अलग अलग जगह पर स्पलाई करते हैं। जो आज भी गाडी पजांब वङिंगखेङा-शेरगढ के रास्ते हरियाणा में आय़ेगी जो सुचना बारे साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर बताये गये स्थान पर दबिश दी तो मुताबिक सुचना नम्बर PB11DD4712 मार्का महैन्द्रा बलैरो मैक्स पिकअप रंग सफेद पाई तथा गाडी के ऊपर नीले रंग की तिरपाल मिली जो गाड़ी कि नियमानुसार तलाशी ली तो उसमे से अलग अलग मार्का की देसी व अग्रेंजी पजांब मार्का की शराब व बीयर लदी हुई मिली। जो उक्त काबू व्यक्तियों से बरामदा शराब बारे परमिट व लाईसैन्स बारे पुछा तो सभी काबू किये गए व्यक्तियों ने बताया कि हमारे पास बरामदा शराब के बारे में कोई लाईसैन्स या परमिट नहीं है। ASI ने साथी कर्मचारियो के साथ मिलकर बरामदा शराब को गाडी से नीचे ऊतारकर चैक करके गिनती की तो बरामदा शराब में 40 पेटी बोतल शराब ठेका देसी मार्का पजांब खासा , 20 पेटी अध्धे शराब ठेका देसी मार्का पजांब खासा, 23 पेटी बोतल शराब ठेका देसी मार्का पजांब रानो सोंफी, 5 पेटी बोतल शराब ठेका देसी मार्का रांझा सौंफी, 20 पेटी अध्धे शराब ठेका देसी मार्का रांझा सौंफी, 10 पेटी पव्वे शराब ठेका देसी मार्का रांझा सौंफी, 15 पेटी बोतल शराब ठेका देसी मार्का वोडका ग्रीन ,10 पेटी अध्धे ठेका शराब देसी मार्का वोडका ग्रीन 5 पेटी पव्वे शराब ठेका देसी मार्का वोडका ग्रीन व 2 पेटी बोतल ठेका शराब अग्रेंजी मार्का BAGPIPER FINE WHISKY जो, 1 पेटी बोतल ठेका शराब अग्रेंजी मार्का BLUE DIAMOND, 4 पेटी बीयर मार्का BUDWISER MAGNUM 4 पेटी बीयर मार्का THUNDERBOLT व 4 पेटी बीयर मार्का HAYWARDS 5000 कुल बरामदा शराब 163 पेटी देसी शराब/अंग्रेजी शराब/बीयर बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस शराब तस्करी नेटवर्क के मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment