वरच्युस क्लब ने बड़े उत्साह के साथ मनाया शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह का 117वां जन्मदिवस,शहीद भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं जो सदैव अमर है: खंड शिक्षा अधिकारी

डबवाली, 28 सितम्बर-नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब इंडिया ने शनिवार को स्थानीय राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का 117वां जन्म दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में स्थापित स. भगत सिंह व उधम सिंह की प्रतिमाओं पर खंड शिक्षा अधिकारी डबवाली लक्ष्मण दास व क्लब प्रधान हरदेव गोरखी ने स्कूल स्टाफ, बच्चों व क्लब पदाधिकारियों के साथ मिलकर माल्यार्पण किया। सभी ने श्रद्धा भाव से देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहीदों का जयघोष किया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं जो सदैव अमर है क्योंकि फांसी तो सिर्फ तन को लग सकती है विचारों को नही। उनके जीवन के बारे में पढ़ने से हमारे जीवन मे ऊर्जा आती है।
क्लब प्रधान हरदेव गोरखी ने कहा कि भगत सिंह जैसे आजादी के क्रांतिकारी दीवानो की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने बच्चों को आह्वान किया कि देशभक्तों की शहादत से मिली आजादी को हम सब ने बरकरार रखना है, उनके सपनों को साकार करने के लिए देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करना है। इस दौरान स्कूल प्रांगण भारत माता की जय और शहीदों की जय-जयकार से गूंज उठा। क्लब के चीफ कोऑर्डिनेटर से संजीव शाद ने अपने अंदाज में स. भगत सिंह के जीवन पहलुओं के बारे में बताकर सब में जोश का संचार कर दिया। अंत में क्लब पदाधिकारी सुखविंदर चंदी ने ने सभी का धन्यवाद किया।
मौके पर क्लब प्रबंधक समिति के सदस्य परमजीत कोचर, तरसेम गर्ग, मनोज शर्मा, ज्ञानी ज्ञान सिंह के अलावा स्कूल स्टाफ सदस्यों में पवन यादव, इंद्रजीत, कृष्ण कायत, निर्मल सिंह, सत्यपाल जोशी, भीम राय, गुरप्रीत सिंह, नवजोत ऋषि, रजनी व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई