चौटाला पुलिस ने पकड़े पशु तस्कर, ट्रक में भरी 12 गाय छुड़ाई,पुलिस ने टोल प्लाजा से एक ट्रक सवार दो युवकों को काबू कर 12 गाय छुड़वाई
डबवाली 17 सितम्बर । प्रभारी चौकी चौटाला ASI आनंद कुमार ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार पुत्र श्री राधेश्याम वार्ड नं0 35 संगरिया हनुमानगढ़ राजस्थान की शिकायत प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा चौटाला से ट्रक नं0 PB 13BQ7399 पर सवार दो युवको को काबू कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना जितेन्द्र सिंह उर्फ रवि पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी कोटइशे खां मोगा जिला पंजाब व तरुण कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी निलोखेड़ी जिला करनाल बताया।
नियमनुसार ट्रक चैक करने पर ट्रक में 12 गाय निर्दयता पूर्वक बांध रखी थी जिनमे एक गाय की पीठ पर गंभीर चोट लगी हुई थी । और उनके चारे और पानी की कोई व्यवस्था भी नहीं थी। बरामद पशुओं को मुक्त करवा चौटाला गौशाला में छोड़ा गया तथा ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपी जितेन्द्र सिंह व तरुण कुमार के खिलाफ थाना सदर डबवाली में पशु क्रूरता अधिनियम व हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया। प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी भागने में सफल रहा जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment