धारणिया परिवारों की वंशावली का विमोचन 13 अक्टूबर को बिश्नोई धर्मशाला में होगा, देश विदेश से धारणिया परिवारों के लोग आएंगे

डबवाली-डबवाली इलाके के धारणिया परिवारों की वंशावली का विमोचन रविवार, 13 अक्टूबर को बिश्नोई धर्मशाला में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डबवाली शहर व आसपास गांवों के धारणिया परिवारों के लोगों की एक बैठक बिश्नोई धर्मशाला प्रांगण में हुई जिसमें विमोचन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम का संयोजक बिश्नोई सभा सचिव इंद्रजीत धारणिया को बनाया गया है।
यह जानकारी देते हुए बिश्नोई सभा इंद्रजीत धारणिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में वंशावली का विमोचन बिश्नोई समाज के प्रकाश पुंज, धारणिया परिवार का गौरव, पूर्व विधायक, बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष 103 वर्षीय वयोवृद्ध आदरणीय चौ सही राम धारणिया व वंशावली के संकलनकर्ता कर्नल गंगाराम धारणिया द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने वालो का पंजीकरण होगा व उन्हें परिचय पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर हवन होगा व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। स्वामी विवेकानंद जी द्वारा स्वागत की साखी का गायन होगा। कार्यक्रम में पधारे 80 वर्ष से ऊपर के धारणिया परिवारों के बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन रिटायर्ड प्रिंसिपल हंसराज बिश्नोई धारणिया करेंगे। उन्होंने बताया कि केवल धारणिया परिवार ही इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे, इसके लिए लिंक के माध्यम से फार्म भरकर ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकेगा। कार्यक्रम में शहीद निहालचंद जी धारनिया के पिता हनुमान धारणिया, नोखा बीकानेर से बड़े उद्योगपति राजाराम धारणिया सहित देश, विदेश में रह रहे धारणिया परिवारों के अन्य गणमान्य लोगों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाएगा।
बैठक में रिटायर्ड कानूनगो जगदीश चन्द्र धारणिया, ओमप्रकाश धारणिया संगरिया, डा ज्ञान प्रकाश धारणिया, सतीश चंद्र धारणिया संगरिया, रिटायर्ड कानूनगो विनोद कुमार धारणिया, रिटायर्ड प्रिंसिपल हंसराज धारणिया, तेजा सिंह धारणिया, दलीप कुमार धारणिया, अध्यापक देवी लाल धारणिया, निर्मल कुमार धारणिया, विनोद कुमार धारणिया सकताखेड़ा ढाणी, सुरजाराम धारणिया, सुरेंद्र कुमार धारणिया, नवीन कुमार धारणिया मौजगढ, अमन कुमार धारणिया, संजय कुमार धारणिया व कमीशन एजेंट अभिषेक धारणिया आदि उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई