25 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
डबवाली, 20 सितंबर।आचार संहिता के दौरान डबवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक व्यक्ति को 25 बोतल अवैध शराब (हथकड़) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देश और उप पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत सीआईए स्टाफ कालांवाली की टीम ने गांव तख्तमल से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान रमेश सिंह उर्फ सैमी, पुत्र गुरजंट सिंह निवासी तख्तमल के रूप में हुई है। मुख्य सिपाही जयवर्धन के नेतृत्व में टीम को सूचना मिली थी कि रमेश सिंह गांव में अवैध शराब बेचने की कोशिश कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को 25 बोतल हथकड़ शराब के साथ पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment