डबवाली में मैराथन दौड़: नेहरू स्कूल के शिवधन ने प्रथम स्थान हासिल कर जीते 31,000 रुपये

डबवाली, सोमवार
डबवाली में सोमवार को आयोजित मैराथन दौड़ में नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा नवम के छात्र शिवधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवधन ने न केवल 31,000 रुपये की नगद राशि जीती बल्कि ट्रॉफी प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक श्री हरि प्रकाश शर्मा ने विजेता छात्र और उसके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, "पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। आज शिवधन ने यह साबित कर दिया है कि पढ़ाई के साथ खेलों में भी निपुण होना जरूरी है। वह हमारे विद्यालय की फुटबॉल टीम का भी होनहार खिलाड़ी है और आज इस मैराथन में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे स्कूल का मान बढ़ाया है।"

इस मैराथन दौड़ का आयोजन आयास संस्था और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। प्रतियोगिता के दौरान शिवधन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय कमेटी ने उसे स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जीवन सिंगला ने कहा, "खेल बच्चे के शारीरिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिवधन की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन बनाकर बच्चे उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।"

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य श्रीमती जसविंदर मनकू, शारीरिक शिक्षा अध्यापक परविंदर गोदारा और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई