विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डबवाली पुलिस ने चौकसी व चैकिंग अभियान के दौरान बीती रात 4 लाख 5000 रुपये की नकदी पकड़ी

डबवाली 26 सितंबर । पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डबवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान डबवाली पुलिस के मुख्य सिपाही शिवकुमार ने नाका सगंरिया से दौराने नाकाबंदी वाहन चेकिंग करते हुए एक कार सवार को शक की बिनाह पर काबू करके ड्यूटी मजिस्ट्रेट गोविन्द कुमार की हाजरी में उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 02 लाख 25000 हजार रुपये भारतीय करेंसी की नगदी बरामद की । कार चालक की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी घड़साना राजस्थान के रूप में हुई है ।
पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि इसी तरह नाका मलोट रोड के पास चौकी गोल बाजार की पुलिस टीम एएसआई जगपाल सिंह के नेतृत्व में आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान शक की बिनाह पर एक गाड़ी जो मलोट की तरफ से आ रही थी जिसको रुकवाकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अभिनित की हाजरी में उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से गाड़ी में छुपाई गई 1 लाख 80000 रुपए की नगदी बरामद हुई। युवक की पहचान राजप्रीत पुत्र निशान सिंह निवासी गिद्दड़बाहा पंजाब के रूप में हुई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब उक्त नगद राशि के बारे में पुलिस पार्टी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और उक्त राशि को चुनाव आचार संहिता के चलते जब्त कर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधान चुनाव को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जिला डबवाली के अंदर तथा राजस्थान व पंजाब सीमा पर स्थित पुलिस नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति तथा वाहन की बारीकी से चैकिंग करने तथा संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई