40 लीटर लाहन व 10 बोतल शराब नजायज (हथकड़) सामान सहित एक व्यक्ति को किया काबू
डबवाली 17 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ ने गांव पक्का शहीदां से एक व्यक्ति को 40 लीटर लाहन शराब व 10 बोतल शराब नाजायज (हथकड़) समान सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान केशर राम पुत्र हमीर सिंह निवासी पक्का शहीदा के रुप में हुई है और बताया कि ASI पाला राम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पङताल अपराध गुरुद्वारा गांव पक्का शहीदा मौजूद था कि ASI पाला राम सूचना मिली की गांव पक्का शहीदा में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालकर बेचता है और आज भी शराब निकालकर बेचने की फिराक में है । ASI ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश दी तो एक व्यक्ति को 40 लीटर लाहन शराब व 10 बोतल शराब नाजायज (हथकड़) भट्टी का सामान एक तसला, एक ढेगचा, एक मिट्टी लगी हुई भठ्ठी जिसके निचे एक प्लास्टिक की पाइप लगी हुई के साथ काबू किया गया । आरोपी केशर राम से शराब हथकड़ बरामद होने पर थाना कालांवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई ।आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment