बलाइंड डब्ल मर्डर की गुत्थि 48 घंटो के अन्दर-अन्दर सुलझाते हुए एक आरोपी काबू,पुत्र ही निकला हत्या का मास्टर माईन्ड


वारदात में प्रयोग की गई लोहे की सब्बल व नींद की गोलियों के जले हुए पत्ते बरामद
डबवाली 27 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गांव गीदड़ खेड़ा में हुए ब्लाइंड मर्डर का वैज्ञानिक तरीके से 48 घंटे के अन्दर अन्दर सुलझाते हुऐ एक आरोपी हरपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गीदड़ खेड़ा को काबू करके आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई लोहे की सब्बल व नींद की गोलियों के जले हुए पत्ते बरामद किये गये । इस संबंध में प्रभारी थाना सदर डबवाली इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश व प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि दिनांक 25.9.2024 को उन्हें सूचना मिली की गांव गीदड़ खेड़ा में बंद कमरे में दंपति के शव मिले हुए हुए अवस्था में है जिस पर वे स्वंय मौका पर पहुंचे जो मृतक परिजन के पुत्र हरपाल द्वारा घर के अन्दर लूट व लूट के साथ हत्या की झुठी कहानी बनाई । जिस पर मौका पर पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग व सीआईए डबवाली टीम तथा सीन आफ क्राईम टीम मौका पर आने पर और इलाका में डबल मर्डर की सनसनी फैलाने पर माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए 5 टीमें गठित की गई । जिस पर प्रभारी ब्रह्म प्रकाश व प्रभारी सीआईए डबवाली राजपाल सिंह ने वैज्ञानिक तरीके से असल अपराधी जिसके द्वारा लूट का षड्यंत्र रचा गया को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई ।
पुत्र ही निकला हत्या का मास्टर माइन्ड
प्रभारी ब्रह्म प्रकाश व राज्यपाल ने ससुंकत रूप से बताया कि आरोपी हत्यारा दम्पति का पुत्र ही निकला जिसने पुछताछ में बताया कि वह बीए-1 में गुरुनानक कालेज डबवाली में पढता है करीब एक साल से उसे एक युवती से प्रेम प्रसंग होने पर युवती के परिवार वालो को पता चलने पर उन्होने स्कूल में शिकायत कर दी और स्कूल वालो ने आरोपी के पिता को बुलाकर आरोपी के बारे बताया जिस पर आरोपी के माता पिता ने उसका मोबाइल ले लिया और उसे डांटा जो इसी बात को लेकर आरोपी ने रात को अपने माता पिता को खाना खाने के बाद लस्सी में नींद की गोलियां डालकर लस्सी पिला दी और रात के करीब एक बजे आरोपी ने घर में रखी लोहे की सब्बल से पहले अपनी मां के सिर पर लोहे की सब्बल से 10/15 वार किये फिर अपने पिता के सिर पर लोहे की सब्बल से 10/15 वार किए और घर में रखे कपड़ो को उनके उपर डालकर आग लगा दी ताकि किसी को पता न चल सके । आरोपी हरपाल को अदालत में पेश किया गया जाएगा।
No comments:
Post a Comment