सीआईए डबवाली स्टाफ ने 6 ग्राम 15 मी.ग्राम हेरोईन तथा ड्रग मनी 29000 रुपये सहित एक को किया काबू
डबवाली 03 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव देसूजोधा से 06 ग्राम 15 मी.ग्राम हेरोइन व ड्रग मनी 29000/- रुपये सहित आरोपी भिन्द्र सिंह उर्फ भिन्दा पुत्र तेज सिंह निवासी देसूजोधा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि ASI प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये देसू जोधा मे गली नंबर 33 से होते हुये गली नंबर 34 की तरफ जा रहे थे जब वे गली मे उतर दिशा मे गाडी सहित मुडे तो गली मे सामने एक नौजवान लड़का गुलाबी रगं की टी शर्ट वा काले रंग की लोअर पहने हुए खड़ा दिखाई दिया जिसको ASI ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा व 29000/-रुपये ड्रग मनी बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी भिन्द्र सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment