health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
हल्का डबवाली की समस्या पहली कलम से होगी दूर,70 गांव डबवाली शहर मेरा अपना घर -दिग्विजय चौटाला
डबवाली, 21 सितम्बर
डबवाली विधानसभा में लगातार जेजेपी का कारवां बड़ा होता जा रहा है, जिसके चलते जेजेपी की जनसभाओं में सैंकडों लोगों का जनसैलाब हर दिन हजारों की बड़ी गिनती में बदल रहा है। लोगों की चर्चाएं सुनने से पता चलता है कि ग्रामीणों ने इस बार पक्का विश्वास दिखाते हुए कांग्रेस व बीजेपी को नकारकर जेजेपी की चाबी पर मोहर लगाने का मन बना लिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब जननायक जनता पार्टी+आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के किंगरा, सालम खेड़ा, जंडवाला जाटान, समेत सभी गांवों में चुनाव प्रचार एवं ज्वाइनिंगों के कार्यक्रमों के दौरान सैंकडों परिवारों ने कांग्रेस और बीजेपी त्याग कर जेजेपी की डोर पकड़ी।
इस मौके पर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों समेत जनसभाओं और जलपान के कार्यक्रमों में शामिल सभी ग्रामवासियों ने अथाह प्रेम के साथ उन्हें समर्थन दिया, साथ ही उनकी युवा सोच और भविष्य निर्माण की दूरदृष्टी से चलने का प्रण लिया। उन्होंने किंगरा गांव के लक्खा सिंह, जसनजोत सिंह, सुरेंद्र कुमार और गुरजीत सिंह के घर रखे जलपान के कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने ग्रामीणों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना और मौके पर ही समाधान किया। वहीं किंगरा गांव में कांग्रेस को उसे समय बड़ा झटका लगा जब जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बुधराम सिंह, सुखवीर सिंह, सतपाल सिंह, काला सिंह और अन्य ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव श्री दिग्विजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा।
कांग्रेस और बीजेपी में नहीं लोगों का जेजेपी में विश्वास
गांव जंडवाला जाटान के जलपान के और ज्वाइनिंगों के कार्यक्रमों दौरान ग्रामवासियों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया और जेजेपी में अपना विश्वास दिखाते हुए कांग्रेस को अलविदा कहा। जंडवाला जाटान गांव के नाजर सिंह, गुरनाम सिंह, रेशम सिंह, मंदर सिंह, कुलवंत सिंह और गुरचरण सिंह समेत दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जेजेपी का दामन थामा। वहीं सालम खेड़ा गांव में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया और ग्रामीणों से जेजेपी के लिए समर्थन का निवेदन किया। उन्होंने गांव के गुरप्रीत सिंह और बाबू सिंह के घर चाय पानी के कार्यक्रम में हाजरी लगाई। इस मौके पर ग्रामवासियों ने उनके विचारों और विकास कार्यों को देखते हुए उनके पक्ष में हुंकार भर राजु मेहता, गुलाब मेंबर, सुभाष मेहता, मदनलाल, मैंबर रणजीत सिंह, चाणन सिंह, सुभाष चंद्र और बलजीत सिंह ने बीजेपी पार्टी छोड़कर जेजेपी का दामन थामा।
राजपुरा के गुरुघर में नतमस्तक हुए दिग्विजय सिंह चौटाला, ग्रामीणों की समस्याओं का किया निवारण
वहीं दिग्विजय सिंह चौटाला ने राजपुरा गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और गुरुघर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों के साथ बड़ी जनसभा की। उन्होंने चुनाव में समर्थन की अपील के साथ आश्वासन दिया की आपके गांव के सभी रुके हुए कार्यों को जेजेपी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आपकी सभी समस्याओं व परेशानियों को मैं अपनी समस्या और परेशानी मानकर चलूंगा, साथ ही आपके सभी मुद्दों का हर संभव हल किया जाएगा।
उन्होंने गांव रत्ता खेड़ा में प्रताप मिस्त्री, विनोद नंबरदार, श्रवण और जसवीर भाट के घर जलपान किया और लोगों से वोट के लिए निवेदन किया, और कहा कि आप चुनाव में मुझे जीत दिलाने का काम करें मैं आपको कभी हारने नहीं दूंगा। वहीं इस मौके पर रत्ता खेड़ा गांव के धोलू पुत्र माणा राम ने बीजेपी पार्टी छोड़कर, उग्र सैन पुत्र बलू राम बलिहारा ने दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी का दामन थामा । गांव पिपली से मानक सिंह, गुलाब सिंह, निका सिंह, लखवीर सिंह ने कांग्रेस छोड़ी वहीं टप्पी में चरणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह,अजय , हननी,रवि, सुखजीत सिंह व गोपी ने कांग्रेस छोड दिग्विजय सिंह चौटाला को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने जेजीपी में शामिल हुए सभी सदस्यों का मान-सम्मान के साथ स्वागत किया व उन्हें आश्वासन दिया कि जेजेपी में आपका मान-सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा, साथ ही किसी भी खुशी या गम के मौके पर जननायक जनता पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा जोड़कर खड़ी रहेगी।
डबवाली विधानसभा में लगातार जेजेपी का कारवां बड़ा होता जा रहा है, जिसके चलते जेजेपी की जनसभाओं में सैंकडों लोगों का जनसैलाब हर दिन हजारों की बड़ी गिनती में बदल रहा है। लोगों की चर्चाएं सुनने से पता चलता है कि ग्रामीणों ने इस बार पक्का विश्वास दिखाते हुए कांग्रेस व बीजेपी को नकारकर जेजेपी की चाबी पर मोहर लगाने का मन बना लिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब जननायक जनता पार्टी+आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के किंगरा, सालम खेड़ा, जंडवाला जाटान, समेत सभी गांवों में चुनाव प्रचार एवं ज्वाइनिंगों के कार्यक्रमों के दौरान सैंकडों परिवारों ने कांग्रेस और बीजेपी त्याग कर जेजेपी की डोर पकड़ी।
इस मौके पर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों समेत जनसभाओं और जलपान के कार्यक्रमों में शामिल सभी ग्रामवासियों ने अथाह प्रेम के साथ उन्हें समर्थन दिया, साथ ही उनकी युवा सोच और भविष्य निर्माण की दूरदृष्टी से चलने का प्रण लिया। उन्होंने किंगरा गांव के लक्खा सिंह, जसनजोत सिंह, सुरेंद्र कुमार और गुरजीत सिंह के घर रखे जलपान के कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उन्होंने ग्रामीणों को आ रही समस्याओं के बारे में जाना और मौके पर ही समाधान किया। वहीं किंगरा गांव में कांग्रेस को उसे समय बड़ा झटका लगा जब जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर बुधराम सिंह, सुखवीर सिंह, सतपाल सिंह, काला सिंह और अन्य ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव श्री दिग्विजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा।
कांग्रेस और बीजेपी में नहीं लोगों का जेजेपी में विश्वास
गांव जंडवाला जाटान के जलपान के और ज्वाइनिंगों के कार्यक्रमों दौरान ग्रामवासियों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया और जेजेपी में अपना विश्वास दिखाते हुए कांग्रेस को अलविदा कहा। जंडवाला जाटान गांव के नाजर सिंह, गुरनाम सिंह, रेशम सिंह, मंदर सिंह, कुलवंत सिंह और गुरचरण सिंह समेत दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जेजेपी का दामन थामा। वहीं सालम खेड़ा गांव में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया और ग्रामीणों से जेजेपी के लिए समर्थन का निवेदन किया। उन्होंने गांव के गुरप्रीत सिंह और बाबू सिंह के घर चाय पानी के कार्यक्रम में हाजरी लगाई। इस मौके पर ग्रामवासियों ने उनके विचारों और विकास कार्यों को देखते हुए उनके पक्ष में हुंकार भर राजु मेहता, गुलाब मेंबर, सुभाष मेहता, मदनलाल, मैंबर रणजीत सिंह, चाणन सिंह, सुभाष चंद्र और बलजीत सिंह ने बीजेपी पार्टी छोड़कर जेजेपी का दामन थामा।
राजपुरा के गुरुघर में नतमस्तक हुए दिग्विजय सिंह चौटाला, ग्रामीणों की समस्याओं का किया निवारण
वहीं दिग्विजय सिंह चौटाला ने राजपुरा गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और गुरुघर का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने गांव के लोगों के साथ बड़ी जनसभा की। उन्होंने चुनाव में समर्थन की अपील के साथ आश्वासन दिया की आपके गांव के सभी रुके हुए कार्यों को जेजेपी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आपकी सभी समस्याओं व परेशानियों को मैं अपनी समस्या और परेशानी मानकर चलूंगा, साथ ही आपके सभी मुद्दों का हर संभव हल किया जाएगा।
उन्होंने गांव रत्ता खेड़ा में प्रताप मिस्त्री, विनोद नंबरदार, श्रवण और जसवीर भाट के घर जलपान किया और लोगों से वोट के लिए निवेदन किया, और कहा कि आप चुनाव में मुझे जीत दिलाने का काम करें मैं आपको कभी हारने नहीं दूंगा। वहीं इस मौके पर रत्ता खेड़ा गांव के धोलू पुत्र माणा राम ने बीजेपी पार्टी छोड़कर, उग्र सैन पुत्र बलू राम बलिहारा ने दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी का दामन थामा । गांव पिपली से मानक सिंह, गुलाब सिंह, निका सिंह, लखवीर सिंह ने कांग्रेस छोड़ी वहीं टप्पी में चरणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह,अजय , हननी,रवि, सुखजीत सिंह व गोपी ने कांग्रेस छोड दिग्विजय सिंह चौटाला को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने जेजीपी में शामिल हुए सभी सदस्यों का मान-सम्मान के साथ स्वागत किया व उन्हें आश्वासन दिया कि जेजेपी में आपका मान-सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा, साथ ही किसी भी खुशी या गम के मौके पर जननायक जनता पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा जोड़कर खड़ी रहेगी।
Labels:
Political
Related Posts
हल्का डबवाली की समस्या पहली कलम से होगी दूर,70 गांव डबवाली शहर मेरा अपना घर -दिग्विजय चौटाला
Reviewed by Dabwali News
on
7:30:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment