health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
नगर परिषद अध्यक्ष टेक चंद छाबड़ा के भतीजे व वार्ड 8 से पार्षद विकास छाबड़ा समर्थकों समेत जेजेपी में हुए शामिल
डबवाली शहर, अबुबशहर, मसीतां, बिज्जूवाली और मलिकपुरा गांव में जेजेपी में ज्वाइनिंग की आई बाढ़
डबवाली, 16 सितम्बर: डबवाली के जनसंपर्क और न्यू ज्वाइनिंग के कार्यक्रमों में जजपा और आसपा (कांशीराम) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला इस कदर छाये हुए हैं कि हर दिन सैंकड़ों लोग उनकी अध्यक्षता में अपनी पुराणी पार्टियों के खोखले दावों से तंग आकर जेजेपी के परिवार में शामिल हो रहे हैं।
दिग्विजय चौटाला के कार्यक्रमों के दौरान इनेलो को हाई वोल्टेज झटका उस वक्त लगा जब डबवाली शहर में चुनाव प्रचार के दौरान डबवाली नगर परिषद अध्यक्ष टेक चंद छाबड़ा के भतीजे वॉर्ड नंबर 8 के पार्षद विकास छाबड़ा ने इनेलो का चश्मा उतार चाबी पकड़ ली। इस मौके पर उनके साथ हर्ष छाबड़ा, देवेंद्र सचदेवा, सौरभ छाबड़ा, अंकित छाबड़ा ने इनेलो पार्टी छोड़कर जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में भारी संख्या में लोगों ने परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा और इनेलो को अलविदा कहा। उन्होंने मान और सम्मान के साथ उनका जेजेपी के परिवार में स्वागत किया और कहा कि छाबड़ा परिवार से मेरा रिश्ता 4 पीढ़ियों से है, आज इस परिवार ने जेजेपी को ताकतवर बनाने का काम किया है। मेरा वादा है आपके सम्मान में कभी कोई कमी नही आएगी ।
वहीं इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने वार्ड नंबर 8 में जनसभा को संबोधित करते कहा कि मैं अपनी तनख्वाह घर लेकर नहीं जाऊँगा, भगवान का दिया बहुत कुछ है इसलिए विधायकी की पूरी तनख्वाह गरीब बेटियों की शादी में लगा दूंगा। उन्होंने कहा कि डा. अजय सिंह चौटाला और नैना चौटाला जी ने कभी किसी का कोई नुकसान नहीं किया। हम विधायक बजट में मिलने वाले पहले 25 करोड़ को डबवाली शहर की तंग और टूटी फूटी सड़को व गलियों को ठीक कर पूरे डबवाली शहर की गलियाँ और सडकें शानदार बनाएंगे, साथ ही रेलवे की लोडिंग को डबवाली शहर से बाहर कराने के लिए जी जान लगाकर लड़ाई लड़ूंगा।
डबवाली में फैले नशे के दरिया के खिलाफ बोलते उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ हमने जो आवाज उठाई है उसे और बुलंद करेंगे और नशे को खत्म करने के लिए पूरी जान लगायेंगे। नशे खिलाफ हम पूरी ताकत से लड़ रहे हैं और हमारी संस्था अयास ने 2000 से ज्यादा लोगों के जीवन में सुधार लाया है। वहीं डबवाली में जो खेल स्टेडियम है उसे नेता लोग अपना हेलीकॉप्टर उतारने में इस्तेमाल करते हैं पर हम डबवाली में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण करवाएंगे। डबवाली शहर और ग्रामीणों ने डा.अजय चौटाला और नैना चौटाला जी को यहां से जिताया था उसी तरह आप मुझे भी आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े टेंडर पास किये गए लेकिन सफाई व्यवस्था जस की तस है । हम इसे प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराएंगे और इसी के साथ डबवाली को सम्पूर्ण जिला बनाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। जब डबवाली जिला बनेगा तो जनता जनार्दन का जीवन आसान होगा। उन्होंने कहा कि आजकल परिवार पहचान पत्र परिवार परेशान पत्र बन गया है मेरे विधायक बनते ही हर वार्ड में कैम्प लगाकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
दिग्विजय चौटाला ने डबवाली शहर में चुनाव प्रचार के दौरान जेजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर डबवाली शहर के वॉर्ड नंबर 18 के नानकचंद, कालूराम, अवतार सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर और बाबूराम, रामपाल बिश्नोई, इंद्रराज, नरेन्द्र कुमार ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़ जेजेपी का दामन थामा। वहीँ मसीतां गांव में सैकड़ों लोग जेजेपी में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि दिग्विजय चौटाला की युवा सोच व युवा नेतृत्व के साथ विकसित डबवाली बनाना चाहते हैं। डबवाली के गांवों में दिग्विजय चौटाला के देर रात तक चले कार्यक्र्मों में डबवाली विधानसभा के बिज्जूवाली गांव के कालुराम, जयवीर, मनोज, अनील कुमार और अन्य ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा। वहीँ मलिकपूरा गांव के दर्शन सिंह, हरजिंद्र सिंह, सुखजिंदर सिंह, हरमन सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बीजेपी को छोड़ दिग्विजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा।
डबवाली शहर में चुनाव प्रचार दौरान जिस तरह पहले पूर्व विधायक डबवाली डा.अजय चौटाला और लोकप्रिय पूर्व विधायिका श्रीमती नैना चौटाला को इस विधनासभा से प्यार मिला था, उसी तरह इस बार भी डबवाली की जनता जनार्दन से दिग्विजय सिंह चौटाला को वही प्यार, समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। इस जनसभा और जन विश्वास यात्रा के दौरान लोगों ने बड़ी संख्यां में भरपूर समर्थन देकर उन्हें विधायक बनाने और डबवाली के विकास के लिए हुंकार भरी है ।
वहीँ जनसभा और जन विश्वास यात्रा के दौरान उन्होंने डबवाली विधानसभा के अबूबशहर में सुरेन्द्र जादूदा के घर जनसभा की जहाँ उनका जोरदार स्वागत हुआ और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। इस मौके पर अबूबशहर गांव के दिलप्रीत, चंद सिंह, अजीत सिंह, हनुमान सिंह ने इनलो पार्टी छोड़कर, कृष्ण सिंह, ब्रजलाल, श्रवण, राजु, चिमनलाल, हरिचंद, संदीप, सुरेंद्र वार्ड मेंबर, मांगीलाल, सोभा सिंह, बसंत लाल ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जेजेपी का दामन थामा।
Labels:
Political
Related Posts
नगर परिषद अध्यक्ष टेक चंद छाबड़ा के भतीजे व वार्ड 8 से पार्षद विकास छाबड़ा समर्थकों समेत जेजेपी में हुए शामिल
Reviewed by DabwaliNews
on
10:17:00 AM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment