आप की जीत से खुलेंगे डबवाली के विकास के द्वार : गदराना
डबवाली।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना के पक्ष में धुआंधार प्रचार करने के लिए शनिवार को विधायक मास्टर जगसीर सिंह भुच्चो (पंजाब) ने हल्का डबवाली के गांव दिवानखेड़ा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।इसके बाद उन्होंने खुइयां मलकाना, मिठड़ी, मलिकपुरा, मट्टदादू, किंगरा, जंडवाला, चोरमार खेड़ा, सालमखेड़ा, नुहियांवाली, राजपुरा, रत्ताखेड़ा, रामगढ़, रामपुरा बिश्नोइयां तथा ओढ़ां में आयोजित जहां नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। वहीं, लोगों के घरों में पहुंचकर ग्रामीणों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए आम आदमी पार्टी के पढ़े-लिखे, सूझवान व योग्य उम्मीदवार कुलदीप सिंह गदराना के पक्ष में वोट डालने की पुरजोर अपील की। इस मौके एचएस बराड़, कुलदीप भांभू, सरोज मानव, कविता नागर कालांवाली, अवतार मास्टरजी, बेअंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलजिंद्र सिंह उनके साथ थे। इस दौरान कुलदीप सिंह गदराना का काफिला जिस भी गांव में प्रवेश किया, लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। कहीं फूल मालाएं पहनाई तो गांव खुइयांं मलकाना में लड्डूओं से तोलकर अपने हरमन प्यारे नेता पर फूल पंखडिय़ों की वर्षा करके अभिनंदन किया। गांव खुइयां मलकाना में करीब दस घरों के मुखियाओं ने अनेक पार्टियों को छोडक़र आम आदमी पार्टी ज्वाईन की।
इधर, शहर में वरिंदर कुमार गोयल केबीनेट मंत्री पंजाब सरकार ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह गदराना के पक्ष में वोटों की अपील करते हुए जनसंपर्क अभियान को दु्रतगति से चलाया। उन्होंने अनिल जिंदल, महेश गोयल, नवदीप कुमार, मनोज कुमार, भारत भूषण हुड्डा कॉलोनी, पहनावा कोलेक्शन के घरों में आयोजित मीटिंग को संबोधित किया। इसके बाद वरिंदर कुमार गोयल ने दर्शन क्लाथ हाऊस मीना बाजार के आवास पर लंच भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जिस प्रकार पंजाब में बिजली मुफ्त है, किसानों को दिन में 10 घंटे बिजली दी जा रही है, नहरों और रजवाहों की टेल तक पानी पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि अब आप लोगों की बारी है कि आप पंजाब और दिल्ली की तरह हरियाणा में भी बदलाव चाहते हैं, तो आम आदमी पार्टी के योग्य उम्मीदवार कुलदीप सिंह गदराना को जितवाकर विधानसभा में पहुंचाने का काम करें ताकि आपके हल्का डबवाली के विकास के द्वार खुल सकें और भ्रष्टाचार जड़ मूल से समाप्त हो। इस मौके शुभम एडवोकेट, रवि बिश्नोई ब्लॉक प्रधान, पवन बांसल, राजा सरां, नवनीत कनवाडिय़ा, अंकुश बांसल, विक्रम गिल विक्की सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment