डबवाली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुलदीप गदराना ने चलाया डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान
डबवाली, 23 सितंबर
हल्का डबवाली से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी कुलदीप गदराना ने शनिवार को शहर में व्यापक डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने आम जनता से मिलकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत गदराना ने अपने चुनावी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की।
उन्होंने शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे मलोट जीटी रोड, बठिंडा गोल चौंक, चौटाला रोड, कॉलोनी रोड, डॉ. गुलाटी नर्सिंग होम रोड, रेलवे स्टेशन और कॉलोनी, मीना बाजार, न्यू बस स्टैंड रोड पर जाकर दुकानदारों और नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों को जनता के साथ साझा किया और उन्हें पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
कुलदीप गदराना ने जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 23 सितंबर, सोमवार को डबवाली में उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। केजरीवाल सोमवार शाम 3 बजे सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित शहीदी चौक से "बदलाव रोड शो" की शुरुआत करेंगे, जो गांधी चौक, मेन बाजार, रेलवे क्रॉसिंग और पीएनबी-टू के निकटवर्ती क्षेत्रों से गुजरेगा।
इस जनसंपर्क अभियान में प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अमृत लाल अग्रवाल, जिला परिषद चेयरमैन गुर इकबाल सिंह चहल, पवन बांसल, राकेश सचदेवा, नवनीत कनवाड़िया, राजा सरां, दीपा सिंह (वार्ड नं. 19), विपिन शर्मा, रवि बिश्नोई, जगजीत सिंह गिल एडवोकेट, बलवंत सिंह गिल, हरजिंद्र कौर (महिला विंग ज्वाइंट सेक्रेटरी) और हरपिंद्र सिंह सहित आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment