आम आदमी पार्टी डबवाली: बदलाव की लहर, जनता तैयार – नवनीत कनवाडिया
डबवाली, 27 सितंबर 2024
आम आदमी पार्टी (AAP) डबवाली विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से मजबूत और संगठित नजर आ रही है। पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव और पिंड-पिंड में पूरे जोश और मेहनत से काम कर रहे हैं। चाहे गांव हो या शहर, हर कोने से लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।
पार्टी की लोकप्रियता पर किसी के पार्टी छोड़ने का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।यह शब्द नवनीत कनवाडिया पूर्व इवेंट इंचार्ज, जिला सिरसा ने कहे उह्नो ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी डबवाली को लोग पसंद करते है क्यों की लोग बदलाव चाहते है और डबवाली की जनता इस के लिए पूरी तैयार है। डबवाली में पार्टी आज भी उतनी ही सशक्त है, जितनी पहले थी। यहां के लोगों ने इस बार बदलाव की ठान ली है और आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए कमर कस ली है।डबवाली विधानसभा से पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार कुलदीप सिंह गदराना को लेकर जनता में उत्साह है। ऐसा माना जा रहा है कि भारी मतों से जीत हासिल कर गदराना जी विधानसभा में डबवाली की आवाज को पूरे हरियाणा में बुलंद करेंगे।
(
No comments:
Post a Comment