आप उम्मीदवार कुलदीप गदराना का 15 गांवों में तूफानी दौरा, बोले- डबवाली में बदलाव की आंधी

डबवाली, 18 सितंबर

आम आदमी पार्टी (AAP) के डबवाली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार कुलदीप गदराना ने वीरवार को अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत गांव शेरगढ़ से की। इसके बाद उन्होंने लोहगढ़, जोतांवाली, लखुआना, ढाणी गोबिंदगढ़, अबूबशहर, सुकेराखेड़ा, गिदड़खेड़ा, लंबी, झुट्टीखेड़ा, मुन्नावाली और गंगा सहित कुल 15 गांवों का तूफानी दौरा किया। हर गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर गदराना ने आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों को लोगों तक पहुंचाया।

बदलाव की मांग कर रही है जनता

अपने संबोधन में कुलदीप गदराना ने कहा कि हल्का डबवाली की जनता अब बदलाव चाहती है, और यह परिवर्तन जल्द ही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने सच्चाई की लड़ाई शुरू की है, जिसे मिलकर जीतना है। गदराना ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां जनता के हित में हैं और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई हैं।

हर गांव में मिला जोशीला स्वागत

कुलदीप गदराना के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ थे। जहां भी वे पहुंचे, ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और "आप-जिंदाबाद" और "कुलदीप गदराना-जिंदाबाद" के नारे गूंजते रहे।

गांवों में आप का बढ़ता समर्थन

गांव सुकेराखेड़ा और गिदड़खेड़ा के कई ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गदराना ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा कि यह समर्थन आम आदमी पार्टी के जनहितकारी कार्यों में और अधिक मजबूती लाएगा।
कुलदीप गदराना के तूफानी दौरे और ग्रामीणों के भरपूर समर्थन से यह स्पष्ट हो रहा है कि डबवाली में आम आदमी पार्टी की आंधी चल रही है, और आगामी चुनाव में क्षेत्र में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई