"डबवाली पर एक ही परिवार का कब्जा है, दोनों पार्टियों से उसी परिवार के लोग खड़े हैं। अब वक्त आ गया है कि डबवाली की जनता इस परिवार से मुक्ति पाए: अरविंद केजरीवाल
डबवाली, 23 सितंबर
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को डबवाली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप गदराना के समर्थन में मेगा रोड शो किया। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद जनता ने पुष्प वर्षा के साथ केजरीवाल का स्वागत किया। रोड शो के दौरान "बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल" के नारों से माहौल गूंज उठा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।रोड शो को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "इन्होंने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में डाल दिया, क्योंकि मैं पिछले 10 साल से ईमानदारी से दिल्ली की सेवा कर रहा हूं। पूरे देश में सिर्फ दिल्ली और पंजाब हैं जहां 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलती है, जबकि हरियाणा में सबसे महंगी बिजली मिलती है। जनता खुद फैसला करे कि कौन चोर है, मुफ्त बिजली देने वाला या महंगी बिजली बेचने वाला?"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने 10 साल में दिल्ली में शानदार सरकारी स्कूल बनाए, शिक्षा माफिया का खात्मा किया, बिजली और पानी मुफ्त किया, बेहतरीन सड़कें और अस्पताल बनाए। ये लोग मुझ पर कीचड़ फेंकते हैं क्योंकि मेरी ईमानदारी से डरते हैं। जेल में मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन ये भूल गए कि मैं हरियाणा का छोरा हूं, जिसे कोई तोड़ नहीं सकता। मुझे गर्व है कि मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ता है।"
केजरीवाल ने कहा, "हरियाणा के बेटे ने दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाकर राज्य का नाम रोशन किया। दिल्ली और पंजाब में जो काम हमने किए हैं, वो किसी भी सरकार ने 78 साल में नहीं किए। हरियाणा की बिजली भी मुफ्त कर दूंगा, ये पार्टियां कुछ नहीं करेंगी। हरियाणा में हमारी सरकार बनेगी या हमारे समर्थन से सरकार बनेगी, और काम करवाना हमारी जिम्मेदारी होगी।"
उन्होंने डबवाली की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा, "डबवाली पर एक ही परिवार का कब्जा है, दोनों पार्टियों से उसी परिवार के लोग खड़े हैं। अब वक्त आ गया है कि डबवाली की जनता इस परिवार से मुक्ति पाए। कुलदीप गदराना, जो आपके बीच से हैं और हमेशा से समाज सेवा करते रहे हैं, इस परिवार से आपको मुक्ति दिलाएंगे। इस बार झाड़ू के निशान पर बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है।"
कार्यक्रम के अंत में केजरीवाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे दिल्ली और पंजाब में AAP के कामों को देख कर ही उन्हें वोट दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरियाणा में भी वही बदलाव लाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment