क्या डबवाली इस बार मंत्री चुनने जा रही है?राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के बड़े नेताओं का आना नेताओं का प्रचार में आने के बड़े मायने कांग्रेस हाईकमान की सीधी निगाह डबवाली पर, डबवाली के लिए बडा सोच रही कांग्रेस
डबवाली-चुनाव प्रचार के महज तीन दिन शेष हैं सभी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार प्रसार में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हलका डबवाली से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग का चुनाव प्रचार कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है। एक तरफ डॉ केवी सिंह तथा अमित सिहाग प्रचार में दिन-रात एक किए हुए हैं, तो वहीं उनके लिए पंजाब,राजस्थान, हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिसके बड़े मायने जनता निकाल रही है।
कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, अमृता वडिंग, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सीडब्ल्यूसी मेंबर तथा सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं इसके मायने बड़े निकल रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो कांग्रेस हाई कमान की सीधी निगाह डबवाली हलके पर है जहां से मौजूदा विधायक अमित सिहाग ने डबवाली के विभिन्न मुद्दों को विधानसभा में रखते हुए हल्के की मजबूत पैरवी की जिसके चलते कांग्रेस पार्टी में उनका कद और अधिक ऊंचा हो गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमित सिहाग ने वर्ष 2019 में चौटाला की गढ़ को ध्वस्त किया था और अब भी मजबूत स्थिति में है, उनका मानना है कि अगर अमित सिहाग यहां जीत दर्ज करते हैं और हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनती है तो डबवाली को मंत्रिमंडल में हिस्सा मिलना तय है। विधायक अमित सिहाग के पिता डॉ केवी सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता है और हाई कमान में भी उनकी अच्छी पैठ है जिसका सीधा लाभ भी अमित सिहाग तथा डबवाली को मिलना तय है।
डबवाली में राजस्थान, पंजाब अथवा हरियाणा का जो भी वरिष्ठ नेता अमित सिहाग के प्रचार में आया, उन्होंने अमित सिहाग को मंत्री बनाने की बात कही, इस बात का आंकलन किया जाए तो स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं कांग्रेस हाई कमान अमित सिहाग को हरियाणा में मंत्री के रूप में देख रही है और शायद इसीलिए चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती तथा बड़े नेताओं को बार-बार यहां प्रचार के लिए भेज रही है।
दूसरी तरफ देखा जाए तो अमित सिहाग भी खुद की जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। उनका मानना है कि उन्होंने विगत 5 वर्ष से जनता की निरंतर सेवा की है, हलके के हर मुद्दे को उन्होंने हर उचित मंच पर उठाकर समाधान का प्रयास किया है और बहुत से कामों में उन्हें सफलता भी मिली है,जिसके चलते जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद दे रही है। शब के पास उनके द्वारा करवाएंगे कामों का लंबा हिसाब किताब है। इससे पहले उनके पिता द्वारा हल्के में किए गए कार्यों का लाभ भी अमित जी आपको मिलता नजर आ रहा है।
विश्लेषकों का मानना है कि हरियाणा सहित अन्य राज्यों के बड़े नेताओं का अमित सिहाग के प्रचार में आना,आकर उनको मंत्री बनाने की बात करना, हाई कमान का सीधा ध्यान डबवाली सीट पर होना, अपने आप में साबित कर रहा है कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है और अमित सिहाग जीत दर्ज करते हैं तो डबवाली को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना लगभग तय है। और अगर ऐसा होता है तो डबवाली के लिए यह शुभ संकेत होगा और हलका वासियों को उम्मीद होगी कि शायद सत्ता में शामिल हो डबवाली के दिन बदल जाएं।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment