डबवाली में कुलदीप सिंह गदराना ने किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क, बदलाव की अपील
डबवाली, 25 सितंबर
हरियाणा में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह गदराना जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। बुधवार को उन्होंने गांव डबवाली से डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान शुरू किया, जिसके बाद शहर के नई अनाज मंडी में जाकर व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात की। गदराना ने लोगों से अपील की कि इस बार वे बदलाव के लिए वोट करें और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उनका साथ दें।
कुलदीप सिंह ने कहा, "हमारा उद्देश्य स्पष्ट है - भ्रष्टाचार का खात्मा और डबवाली हल्के का विकास। अगर हमें मौका मिला, तो हम साबित करेंगे कि आम आदमी पार्टी ही जनता के हितों के लिए सच्चे दिल से काम कर सकती है।" उन्होंने वादा किया कि वे न केवल शहर बल्कि ग्रामीण इलाकों की समस्याओं का भी समाधान करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है, तो डबवाली क्षेत्र में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को खत्म करने के साथ-साथ गलियों, सड़कों, पीने और नहरी पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने बिजली की मुफ्त आपूर्ति का भी वादा किया।
दोपहर बाद, गदराना अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हल्का डबवाली के महाग्राम गंगा पहुंचे, जहां उन्होंने डोर-टू-डोर अभियान के तहत लोगों से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने लोगों से ईवीएम में 'झाड़ू' चुनाव चिन्ह के सामने तीन नंबर का बटन दबाने का अनुरोध किया।
इस मौके पर उनके सहयोगी विक्रम गिल विक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि गदराना ने शाम को वार्ड नंबर 17 और वार्ड नंबर 4 में नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। सभाओं में पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाराम जोइया एडवोकेट, गुरचरण सिंह फौजी (जिला परिषद सदस्य), गुरजंट सिंह पन्नीवाला, अमरजीत सिंह बराड़, राकेश सचदेवा, नवनीत कनवाडिया, राजा सरां, पवन बांसल, विपन शर्मा और विनोद ओला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान कुलदीप सिंह गदराना की टीम ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब डबवाली में बदलाव की शुरुआत होनी चाहिए।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment