भूपेंद्र सिंह हुड्डा 22 को डबवाली में भेरेंगे हुंकार,अमित सिहाग के लिए करेंगे प्रचार,विपक्षी खेमे में मचाएंगे खलबली

डबवाली-पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा 22 तारीख को डबवाली में हुंकार भरेंगे। चौ. हुड्डा हलका डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के लिए डबवाली प्रचार करने आ रहे हैं।
चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सुबह 9 बजे चौटाला गांव से प्रचार मुहीम का आगाज़ करेंगे। इसके बाद वो रोड शो करते हुए अबूबशहर, गंगा, कालूआना, अहमदपुर दारेवाला, बिज्जूवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला पहुंचेंगे उपरोक्त सभी स्थानों पर वे हल्का वासियों को संबोधित करेंगे।
चुनावी दौर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का डबवाली आकर प्रचार करना कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के लिए बडा लाभकारी है, क्योंकि हुड्डा के अमित के हक में प्रचार करने से माहौल एक तरफा होने की संभावना है। विगत विधानसभा चुनाव में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा डबवाली में की गई रैली ने माहौल एक तरफा कर दिया था और अमित सिहाग बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे।
हुड्डा के डबवाली आने को लेकर विपक्षी खेमे में चिंता की लकीरें खिंच गई है, क्योंकि पहले राजा वडिंग तथा उनकी धर्मपत्नी अमृता वडिंग, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया हल्के में अमित सिहाग के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं और उसके बाद अब हुडा ने खुद कमान संभाली है,जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी को सीधा लाभ मिलता नजर आ रहा है।
विशेषज्ञों की मानें तो हुड्डा के डबवाली आने से अमित सिहाग सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में स्थापित हों जायेंगे, क्योंकि अमित सिहाग के पिता डॉ केवी सिंह कांग्रेस राज़ मे तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओएसडी रहे हैं और उस कार्यकाल में उन्होंने हलका डबवाली के लिए अनेक विकास कार्य करवाए जिसके चलते डबवाली ही नहीं पूरे हरियाणा में विकास कार्यों के लिए डॉ सिंह जानें जाने लगे थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई