कांग्रेस को बडी सफलता, आदित्य चौटाला के नजदीकी बिस्सु परिवार सैंकड़ों साथियों सहित कांग्रेस में शामिल,अब समय बदलाव का, जनता ने भय भ्रष्टाचार वाली पार्टियों को चलता करने से बना लिया है मन: डॉ केवी सिंह
डबवाली
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के युवा विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग का चुनाव प्रचार जोरों पर है। पिता पुत्र की जोड़ी दिन-रात कांग्रेस का कुनबा बढ़ाते हुए विपक्षी पार्टियों को बड़े-बड़े झटके देते जा रही है। इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब आदित्य चौटाला के अति नजदीकी रहे गोदिका गांव का बिस्सू परिवार अपने दर्जनों साथियों कांग्रेस में शामिल हो गया।
गोपी राम बिसू,धर्मपाल बिस्सू, करनी सिंह, हरी सिंह नंबरदार, सुरिंदर बिस्सू, राजिंदर, जगदीश आदि ने बताया कि वह कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित है और हलका डबवाली की विधायक अमित सिहाग द्वारा विधायक रहते हुए हल्के में करवाए गए विकास कार्यों के चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ सिंह ने कहा कि अब समय बदलाव का है और लोगों ने भय,भ्रष्टाचार और दबाने की नीति अपनाने वाली पार्टियों को चलता करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने इनेलो का भय, भ्रष्टाचार राज भी देखा है और लोगों ने भाजपा तथा जजपा का राज भी देख लिया, जिसमें किसान, दुकानदार, व्यापारी, कर्मचारी, दुकानदार सहित हर वर्ग त्रस्त था लेकिन यह लोग पैसा कमाने में व्यस्त रहे और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि जनता ने विगत कांग्रेस राज भी देखा है जब ट्यूबवेल कनेक्शन हाथों-हाथ मिल जाते थे, बिजली , पानी व्यस्था जबर्दस्त थी,हरियाणा में विकास की राजनीति थी और खेलों, रोजगार में हरियाणा नंबर वन था। उन्होंने कहा कि आज हमारी जनता बहुत जागरुक है और वो विकास तथा विनाश की राजनीति में अंतर समझती है और इसी के चलते उसने हरियाणा में कांग्रेस राज लाने और उसमे डबवाली की भागीदारी भी निश्चित करने का मन बना लिया है।
डॉ सिंह ने कहा कि हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने विपक्ष में रहते हुए डबवाली को पुलिस जिला बनवाया,ऑक्सीजन प्लांट लगवाया, नहरों का आरसीसी करण करवाया, सैकड़ो खालो,सड़कों का पुनर्निर्माण करवाने सहित अनेक काम करवाए और आगे भी हम जनता के आशिर्वाद से हल्के की और अधिक सेवा करेंगे।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि चुनावी मौसम में जहां दूसरी पार्टियों के नेता अपना चुनाव चिन्ह तथा चौधर बचाने में जुटे हुए हैं वहां हम हल्के को नशे की गर्त और बेरोजगारी से दूर लेजाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव विश्लेषको के हिसाब से आज हरियाणा में 70 से ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी को आ रही है और उनमें डबवाली को प्रमुखता से शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि डबवाली हल्का 20 साल विपक्ष में रहा है लेकिन अब हल्के की जनता ने सत्ता में शामिल होने का मन बना लिया है और आगामी कांग्रेस राज में डबवाली की भागीदारी सुनिश्चित होते ही अनेक जनहितैषी फैसले लिए जाएंगे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment