शराफत और विकास की राजनीति का असर दारेवाला गांव के दर्जनों परिवार इनेलो,भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल ,यह चुनाव शराफत संग विकास और भय,भ्रष्टाचार की सोच के बीच: डॉ केवी सिंह

हलका डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के चुनाव प्रचार को डॉ केवी सिंह निरंतर धुआंधार प्रचार करते हुए गति दे रहे हैं। प्रतिदिन विभिन्न गांवों में सैकड़ो लोगों को वो कांग्रेस पार्टी में शामिल करते जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
डॉ केवी सिंह की मौजूदगी में अहमदपुर दारेवाला गांव के अमरजीत सुथार, सरबजीत सुथार पंच,सुरेंद्र सेवता, कृष्ण, महावीर, जसवीर सुथार, साहब राम, काशीराम, चिमनलाल, महावीर,महेंद्र शीला, कालूराम सुथार, कालूराम वर्मा, सुरेश जोगपाल आदि ने आईएनएलडी तथा भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में आस्था व्यक्त की पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों का डॉ सिंह ने स्वागत करते हो पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाया।
अपने संबोधन में डॉ केवी सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता ने विगत सालों मे भाजपा तथा जेजेपी के कुशासन देखा,हर वर्ग की अनदेखी की गई, जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया, लेकिन अब जनता की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस सरकार बनते ही जन हितेषी फैसले लिए जाएंगे।


यह चुनाव शराफत संग विकास और भय,भ्रष्टाचार,दबाने वालों की सोच के बीच


डॉ सिंह ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह चुनाव शराफत संघ विकास की सोच तथा वह भ्रष्टाचार और दबाकर रखने वालों की सोच के बीच का चुनाव है जनता ने फैसला करना है उसने किस और जाना है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 17 सालों से शराफत संग विकास की राजनीति की, भय, भ्रष्टाचार, दबाने वाली सोच रखने वालों के खिलाफ जनता के साथ खड़े हुए और आज उसी का परिणाम है कि यहां वह लोग भी विकास की बात करने लगे हैं जिन्होंने सदैव अपने घर का विकास करना ही उचित समझा था। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है और इस लड़ाई में हम डबवाली की जनता का साथ लेकर विजई होंगे।


खुद का विकास करने वाली पार्टियों की दूकान को ताला लगाने का समय आ गया है


डॉ केवी सिंह ने कहा कि राजनीति में विकास की बात होती है, शराफत की बात होती है, भलाई की बात होती है, समाज सेवा की बात होती है, लेकिन हरियाणा में कुछ पार्टियों ने केवल खुद के विकास को ही राजनीति का पैमाना बना दिया था, इन दलों ने खुद के विकास के लिए, खुद के लालच के लिए पूरे हरियाणा को विनाश की ओर धकेल दिया था, अब समय आ गया है ऐसी पार्टियों की दुकानों पर ताला लगाया जाए ताकि यह दोबारा हरियाणा का बुरा हाल ना कर सके।


हरियाणा में बन रहा कांग्रेस का राज डबवाली की बदलेंगे दशा और दिशा


डॉक्टर सिंह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस राज बन रहा है यह बात वह वो ही नहीं बल्कि हरियाणा का बच्चा-बच्चा,हर जागरूक इंसान कह रहा है, ऐसे में डबवाली को राज में अपनी भागीदारी पक्की कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस राज बनते ही डबवाली की दशा और दिशा बदलने का काम किया जाएगा, वर्षों से अनदेखी का शिकार रही डबवाली में प्राथमिकता से विकास के कार्य किए जाएंगे।


हमने विपक्ष में मेहनत की आवश्यकता में आकर करेंगे विकास


डॉ केवी सिंह ने कहा कि आपके विधायक अमित सिहाग ने विपक्ष में रहते हुए डबवाली की आवाज बुलंद की, हर मंच पर डबवाली के मुद्दों को उठाकर समाधान का प्रयास किया, कुछ में हमें सफलता भी मिली, लेकिन विपक्ष का विधायक होने के चलते बहुत से ऐसे काम अधूरे रह गए जो अब तक पूरे हो जाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में कांग्रेस का राज बनने जा रहा है, अब डबवाली की जनता सत्ता भागीदार होगी, हम सब राज में शामिल हो अधूरे पड़े सभी विकास कार्यों को पूरा करवाने का काम करेंगे। यहां केवल विकास की बात होगी।

बनवाला में भी कांग्रेस की लहर, इनेलो, जेजेपी, बीजेपी ध्वस्त


डॉ सिंह के चुनाव प्रचार का असर पूरे हलका डबवाली में देखने को मिल रहा है, वो जिधर जा रहे हैं विभिन्न पार्टियों को झटके दिए जा रहे हैं। बनवाला गांव में डॉ केवी सिंह ने आईएनएलडी, जेजेपी, बीजेपी को बड़े झटके देते हुए कांग्रेस को बडी मजबूती दी।
आईएनएलडी जेजेपी, बीजेपी छोड़ कालूराम वाल्मीकि, मनीराम, मांगेराम मेगवाल, हंसराज, महेंद्र, अमीलाल, राजाराम, रवि, बलबीर वाल्मीकि आदि ने कांग्रेस का दामन थमते हुए पार्टी की मजबूती हेतु पूरी निष्ठा से काम करने का विश्वास दिलाया।
डॉ सिंह ने शामिल हुए परिवारों को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का विश्वास दिलाते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर आम जन को होने वाले लाभों से अवगत करवाया। डॉ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह कैसी पार्टी है जो 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलती है और जनहित के फैसले करती है, विकास की बात करती है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई